{"_id":"68c84cfe9fc7161c4106e85d","slug":"neither-the-pain-stopped-nor-the-debris-the-ambulance-remained-standing-there-kullu-news-c-89-1-klu1001-157069-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: न दर्द थमा, न मलबा... वहीं खड़ी रही एंबुलेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: न दर्द थमा, न मलबा... वहीं खड़ी रही एंबुलेंस
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन

मणिकर्ण घाटी के चौंग में गैस का सिलेंडर फटने से घायल को उपचार के लिए एबुलेंस में ले जाते हुए।
विज्ञापन
भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर आधे घंटे तक दर्द से तड़पते रहे आग से झुलसे घायल
नाकाधार के पास हुआ था भूस्खलन, जेसीबी हटाती रही, पहाड़ी से और आता रहा मलबा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर सोमवार सुबह इंसानियत की कड़ी परीक्षा देखी गई। यहां आग से झुलसे घायल एंबुलेंस में तड़प रहे थे और रास्ता मलबे के नीचे दबा हुआ था।
नाकाधार के पास अचानक हुए भूस्खलन ने न केवल एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया, बल्कि राहत की सारी उम्मीदों को भी मलबे में दबा दिया। आधे घंटे तक चीखें, मशीनों की गूंज और पहाड़ी से गिरते मलबे की आवाजें गूंजती रहीं। एंबुलेंस और एक निजी वाहन से घायलों को कुल्लू अस्पताल लाया जा रहा था। सड़क पर बार-बार मलबा आने से घायल दर्द से कराहते रहे। 30 मिनट बाद सड़क बहाल होने पर एंबुलेंस और अन्य गाड़ियां आगे बढ़ पाईं।
दरअसल, सोमवार सुबह 8:45 बजे नाकाधार के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई। जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ लेकिन पहाड़ी से लगातार दलदल सड़क पर आता रहा। घायलों को ले जा रही एंबुलेंस और निजी गाड़ी फंस गए। इनके पीछे वाहनों की कतार लग गई। पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस और मौके पर मौजूद लोग भी प्राथमिकता से एंबुलेंस को निकालना चाह रहे थे। करीब 9:15 बजे सड़क से मलबा हटा तो सबसे पहले एंबुलेंस को भेजा गया। गनीमत यह रही कि सोमवार को मौसम साफ रहा। अगर बारिश होती तो भुंतर-मणिकर्ण सड़क से एंबुलेंस का भुंतर तक पहुंचाना आसान नहीं होता।
--
आसान नहीं भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर सफर
मौके पर मौजूद पार्वती घाटी के युवा तरुण सोनी ने कहा कि भूस्खलन ने एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों का रास्ता रोका। भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर सफर करने वालों को दिक्कतें आ रही हैं। भुंतर-मणिकर्ण सड़क भूस्खलन से जिस तरह क्षतिग्रस्त हुई है, ऐसे में इस पर सफर करना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। एडीसी अश्वनी कुमार ने कहा कि मुख्य सहित संपर्क सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं।
--
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर नाकाधार में एंबुलेंस के फंसने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एंबुलेंस सहित अन्य गाड़ियां सड़क खुलने का इंतजार कर रही हैं। काफी देर बाद जब सड़क बहाल होती है तो गाड़ियां भुंतर की ओर से निकलती हैं।
--

Trending Videos
नाकाधार के पास हुआ था भूस्खलन, जेसीबी हटाती रही, पहाड़ी से और आता रहा मलबा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर सोमवार सुबह इंसानियत की कड़ी परीक्षा देखी गई। यहां आग से झुलसे घायल एंबुलेंस में तड़प रहे थे और रास्ता मलबे के नीचे दबा हुआ था।
नाकाधार के पास अचानक हुए भूस्खलन ने न केवल एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया, बल्कि राहत की सारी उम्मीदों को भी मलबे में दबा दिया। आधे घंटे तक चीखें, मशीनों की गूंज और पहाड़ी से गिरते मलबे की आवाजें गूंजती रहीं। एंबुलेंस और एक निजी वाहन से घायलों को कुल्लू अस्पताल लाया जा रहा था। सड़क पर बार-बार मलबा आने से घायल दर्द से कराहते रहे। 30 मिनट बाद सड़क बहाल होने पर एंबुलेंस और अन्य गाड़ियां आगे बढ़ पाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, सोमवार सुबह 8:45 बजे नाकाधार के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई। जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ लेकिन पहाड़ी से लगातार दलदल सड़क पर आता रहा। घायलों को ले जा रही एंबुलेंस और निजी गाड़ी फंस गए। इनके पीछे वाहनों की कतार लग गई। पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस और मौके पर मौजूद लोग भी प्राथमिकता से एंबुलेंस को निकालना चाह रहे थे। करीब 9:15 बजे सड़क से मलबा हटा तो सबसे पहले एंबुलेंस को भेजा गया। गनीमत यह रही कि सोमवार को मौसम साफ रहा। अगर बारिश होती तो भुंतर-मणिकर्ण सड़क से एंबुलेंस का भुंतर तक पहुंचाना आसान नहीं होता।
आसान नहीं भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर सफर
मौके पर मौजूद पार्वती घाटी के युवा तरुण सोनी ने कहा कि भूस्खलन ने एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों का रास्ता रोका। भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर सफर करने वालों को दिक्कतें आ रही हैं। भुंतर-मणिकर्ण सड़क भूस्खलन से जिस तरह क्षतिग्रस्त हुई है, ऐसे में इस पर सफर करना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। एडीसी अश्वनी कुमार ने कहा कि मुख्य सहित संपर्क सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर नाकाधार में एंबुलेंस के फंसने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एंबुलेंस सहित अन्य गाड़ियां सड़क खुलने का इंतजार कर रही हैं। काफी देर बाद जब सड़क बहाल होती है तो गाड़ियां भुंतर की ओर से निकलती हैं।