{"_id":"696285fd6306334ed50d93b2","slug":"national-spokesperson-dr-ragini-nayak-reached-kullu-kullu-news-c-89-1-klu1001-166283-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कुल्लू पहुंचीं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कुल्लू पहुंचीं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पतलीकूहल/कुल्लू। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक कुल्लू पहुंच गई हैं। शनिवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कटराईं स्थित अपने आवास पर उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी पहनाकर उनका देवभूमि में पधारने का अभिवादन किया गया। विधायक ने उन्हें कुल्लू-मनाली के मौजूदा हालात से भी रूबरू करवाया। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता हीरा लाल विभू आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
उन्होंने कहा कि कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी पहनाकर उनका देवभूमि में पधारने का अभिवादन किया गया। विधायक ने उन्हें कुल्लू-मनाली के मौजूदा हालात से भी रूबरू करवाया। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता हीरा लाल विभू आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन