{"_id":"69628136f77d09279e07e834","slug":"three-youths-trapped-in-the-frozen-chandra-river-were-rescued-safely-kullu-news-c-89-1-ssml1012-166290-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सुरक्षित निकाले चंद्रानदी में जमी बर्फ में फंसे तीन युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सुरक्षित निकाले चंद्रानदी में जमी बर्फ में फंसे तीन युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:41 PM IST
विज्ञापन
लाहौल के अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल के समीप जमी बर्फ टूटने से आइस में फसें पर्यटक निकलने क
विज्ञापन
धूप और भार से टूटती बर्फ के बीच डूबने के कगार पर पहुंच गया था एक युवक
टैक्सी चालकों और स्थानीय युवक ने रस्सी से खींचकर नदी के छोर तक पहुंचाए
स्थानीय
संवाद न्यूज एजेंसी
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। लाहौल-स्पीति के सिस्सू क्षेत्र में चंद्रानदी की जमी बर्फ पर खेलते समय तीन युवक फंस गए। धूप और उनके भार से टूटती बर्फ के बीच एक युवक डूबने के कगार पर था।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित निकाला। पुलिस ने पर्यटकों को नदी के किनारे और जमी आइस पर जाने से बचने की चेतावनी जारी की है।
जनजातीय जिला लाहौल में इन दिनों सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है। ऐसे में कुछ सैलानी चंद्रानदी में मस्ती करने के लिए आ रहे हैं। इस बीच कोकसर के साथ लगते डिंफुक नाला के समीप चंद्रा नदी में तीन लोग नदी में उतर गए और नदी की ऊपरी सतह पर जमी आइस से नदी पार करने की कोशिश की। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है।
इस दौरान जब वापसी में धूप लगने और भार से जमी आइस टूटने लगी तो एक युवक डूब गया। इस दौरान कुछ टैक्सी चालकों और राहुल नाम के एक लड़के ने देखा तो टैक्सी से रस्सी निकालकर उन्हें खींचकर नदी के छोर तक पहुंचाया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटकों को नदी के किनारे जान को जोखिम में डालने की हिदायत दी है। उधर, पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने यहां घूमने आ रहे पर्यटकों से नदी के किनारे और जमी है हुई आइस पर न जाने की अपील की।
--
Trending Videos
टैक्सी चालकों और स्थानीय युवक ने रस्सी से खींचकर नदी के छोर तक पहुंचाए
स्थानीय
संवाद न्यूज एजेंसी
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। लाहौल-स्पीति के सिस्सू क्षेत्र में चंद्रानदी की जमी बर्फ पर खेलते समय तीन युवक फंस गए। धूप और उनके भार से टूटती बर्फ के बीच एक युवक डूबने के कगार पर था।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित निकाला। पुलिस ने पर्यटकों को नदी के किनारे और जमी आइस पर जाने से बचने की चेतावनी जारी की है।
जनजातीय जिला लाहौल में इन दिनों सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है। ऐसे में कुछ सैलानी चंद्रानदी में मस्ती करने के लिए आ रहे हैं। इस बीच कोकसर के साथ लगते डिंफुक नाला के समीप चंद्रा नदी में तीन लोग नदी में उतर गए और नदी की ऊपरी सतह पर जमी आइस से नदी पार करने की कोशिश की। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान जब वापसी में धूप लगने और भार से जमी आइस टूटने लगी तो एक युवक डूब गया। इस दौरान कुछ टैक्सी चालकों और राहुल नाम के एक लड़के ने देखा तो टैक्सी से रस्सी निकालकर उन्हें खींचकर नदी के छोर तक पहुंचाया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटकों को नदी के किनारे जान को जोखिम में डालने की हिदायत दी है। उधर, पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने यहां घूमने आ रहे पर्यटकों से नदी के किनारे और जमी है हुई आइस पर न जाने की अपील की।