सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kullu News ›   The red dream decorated in the garden smelled the ground

Kullu News: जमीन सूंघ गया बगीचे में सजा लाल सपना

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Updated Sat, 13 Sep 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
The red dream decorated in the garden smelled the ground
विज्ञापन
कुल्लू में अनार की 50 फीसदी फसल खराब होने से बागवानों की आंखों में दिख रही पीड़ा
loader
Trending Videos

ज्यादा बारिश होने से बगीचों में सड़ा अनार, गुणवत्ता कम होने से नहीं मिल रहे अच्छे दाम

बलदेव राज
कुल्लू। जिले में इस बार अनार खिले नहीं, बल्कि सड़ गए। बागवानों की आंखों में लाल रंग की जगह अब पीड़ा है। कंधारी और सिंदूरी जैसे शानदार किस्मों के अनार बगीचों में ही गिर पड़े। ये न मंडी पहुंचे और न ही बागवानों को मेहनत का मोल मिला।
भारी बारिश ने जो किया, वह सिर्फ फसल का नुकसान ही नहीं था, बल्कि उनकी उम्मीदें थीं जो हर पेड़ के नीचे बिखरी पड़ी हैं। अत्यधिक बारिश ने कई इलाकों में सेब की फसल खराब कर दी है। निचले क्षेत्रों में बगीचों में 50 फीसदी अनार भी सड़ गया है। पौधों के सड़ने के बाद अनार गिर रहा है। जमीन पर अनार नजर आ रहे हैं। सालभर की कमाई सड़ने से बागवानों को नुकसान उठाना पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले के निचले इलाकों बजौरा, हुरला, थरास, गड़सा, भुंतर, मौहल, शमशी, सैंज और बंजार के कुछ क्षेत्रों में अनार की पैदावार होती है। जिले में करीब 800 हेक्टेयर में अनार का उत्पादन होता है। अनार के प्रति बागवानों का रुझान बढ़ता जा रहा है। कंधारी, सिंदूरी, मृदुला आदि किस्मों का अनार यहां तैयार होता है। खास बात यह है कि कुल्लू के अनार की व्यापारियों में खूब मांग होती है। बागवान सेस राम ठाकुर, पीतांबर, जवन दास, अमरनाथ और नोखू राम ने कहा कि बारिश अनार उत्पादकों के लिए आफत बनकर बरसी है। अधिक बारिश से 50 फीसदी अनार खराब हो गया है। बगीचों में जो अनार बचा है, उसे मंडियों में ला रहे हैं तो गुणवत्ता पर असर पड़ने से कम दाम में बिक रहा है।


--
विभाग की ओर से नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट तैयार की जा रही है। साथ ही बारिश से बगीचों में फलों और पौधों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी भी रिपोर्ट बनाई जा रही है। - राजकुमार, उपनिदेशक, बागवानी विभाग

--
125 रुपये तक मिल रहे दाम
शनिवार को सब्जी मंडी बंद रही। शुक्रवार को सब्जी मंडी भुंतर में सिंदूरी अनार 125 रुपये किलो बिका था। अनार के दामों में आने वाले दिनों में उछाल आने की संभावना है। सब्जी मंडी भुंतर के आढ़ती मानस कुमार सूद ने कहा कि व्यापारियों में अनार की काफी मांग है।
--
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed