सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   magic of Sanchita and Ishant songs captivated the audience at the Shimla Winter Carnival 2025

Shimla Winter Carnival 2025: विंटर कार्निवल में चला संचिता और ईशांत ने के गीतों का जादू

संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 30 Dec 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार

शिमला विंटर कार्निवल की छठी संध्या पर संचिता भारद्वाज और पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा रिज मैदान सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पढ़ें पूरी खबर...

magic of Sanchita and Ishant songs captivated the audience at the Shimla Winter Carnival 2025
रिज मैदान पर प्रस्तुति देते कलाकार और झूमते लोग। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित विंटर कार्निवल की छठी संध्या सुरों, तालियों और उल्लास से सराबोर रही। सारेगामापा लिटिल चैंपियन 2006 की विजेता संचिता भारद्वाज और पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Trending Videos

संचिता को लाइव सुनने के लिए लोग शाम छह बजे से ही रिज मैदान पर जुटने लगे थे। रात करीब 9:30 बजे संचिता मंच पर पहुंचीं, पूरा मैदान सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संचिता भारद्वाज ने सुन रहा है तू… रो रही हूं मैं... तेरी गलियां... सैयारा रे तू... झूम-झूम-झूम बाबा...माहे ने मेरिये शिमले दी राहे चंबा कितनी के दूर... और दम मारो दम...जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। विंटर कार्निवल की छठी संध्या का शुभारंभ रात 7 बजे हुआ। करीब 8:28 बजे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। इस दौरान हिमाचल की प्रसिद्ध पहाड़ी गायिका ममता भारद्वाज, रमेश चंद्र, पम्मी ठाकुर, संजीव धीमान, रमेश कटोच, बीरबल किन्नौरा और पंजाबी गायक पारस बैंस ने भी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रात 8:50 बजे इशांत भारद्वाज ने कांगड़ा और चंबायली लोकगीतों से धमाल मचाया। मांदे-मांदे हस्यन न माए, डिम-डिम, बिंद्रा बना बो खेरी बोदरियो, नीरू चाली घुमदी, नीलिमा नीलिमा और पानी री टंकी जैसे गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, वाइस चेयरमैन एचपीएसआईडीसी अनुराग शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज, उपमहापौर उमा कौशल, आयुक्त भूपेंद्र अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा, सीएचओ डॉ. अंजलि चौहान सहित कई पार्षद और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

न्यूजीलैंड, लंदन और स्कॉटलैंड तक पहुंचा विंटर कार्निवल
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शिमला नगर निगम पिछले तीन वर्षों से विंटर कार्निवल का आयोजन कर रहा है। अब धर्मशाला और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों में भी यह लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्निवल क्रिसमस से पहले शुरू हुआ और वर्ष 2026 की शुरुआत भी इसी उत्सव के साथ होगी। वर्तमान में शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी 99 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और यह कार्निवल लाइव माध्यम से स्पेन, न्यूजीलैंड, लंदन और स्कॉटलैंड में भी देखा जा रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
 

सातवीं संध्या पर 20 कलाकार देंगे प्रस्तुति
विंटर कार्निवल की सातवीं संध्या मंगलवार को और भी खास रहने वाली है। नाटी किंग कुलदीप शर्मा और इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल रात 8:40 बजे से 10 बजे तक पहाड़ी और बॉलीवुड गीतों से समां बांधेंगे। वहीं भारती शर्मा गजल की प्रस्तुति देंगी और शिमला विंटर कार्निवल 2024 की विजेता अंजलि भी कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगी। कुल मिलाकर इस संध्या में करीब 20 नामी कलाकार मंच पर नजर आएंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed