सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Rope breaks during a tug-of-war competition in Shilabaag Sirmaur 17 people injured after falling into a gorge

हिमाचल: सिरमौर के शिलाबाग में रस्साकशी में टूटा रस्सा, खाई में गिरने से 17 लोग घायल; जानें विस्तार से

संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 30 Dec 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार

सिरमौर जिले के शिलाबाग में रस्साकशी प्रतियोगिता में महिलाएं ढांक से करीब 10 फीट नीचे गिर गईं। कई घायलों के पांव और बाजू में फ्रैक्चर हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

Rope breaks during a tug-of-war competition in Shilabaag Sirmaur 17 people injured after falling into a gorge
घायल महिला। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोलन की सीमा के साथ सिरमौर जिला के शिलाबाग में रस्साकशी प्रतियोगिता में महिलाओं ने जैसे ही रस्सा खींचा तो वह टूट गया। इससे महिलाएं ढांक से करीब 10 फीट नीचे गिर गईं। हादसे में 17 लोग घायल हो गए। इसमें 15 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस में रविवार रात क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया। चिकित्सक ऑनकॉल ड्यूटी पर आपातकालीन कक्ष में पहुंच गए। घायलों का तुरंत उपचार दिया गया। पांच गंभीर रूप से घायलों को ऑर्थो वार्ड में भर्ती किया गया है। कई घायलों के पांव और बाजू में फ्रैक्चर हुआ है।

Trending Videos

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात अचानक घायल लोग एंबुलेंस और निजी वाहनों में अस्पताल पहुंचने लगे। ऐसे में अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। चिकित्सक ने मेडिसन विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ को फोन किया और आपातकालीन कक्ष में अचानक बनी स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद आठ से नौ चिकित्सक आपातकालीन कक्ष में पहुंचे और तुरंत मोर्चा संभाला। स्थिति के काबू में आने के बाद घायलों से जानकारी ली गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद पता चला कि सिरमौर जिला के शिलाबाग स्थित लेहूनाना में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस दौरान महिलाओं ने रस्साकशी में भाग लिया। अचानक रस्सा टूटा और मैदान में जगह कम होने से महिलाएं ढांक की ओर गिर गईं। यहीं पर दो पुरुष भी खड़े थे, वह भी अचानक धक्के से ढांक की तरफ गिर गए।

शिलाबाग निवासी सुषमा ने कहा कि रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिया था। अचानक रस्सा टूट गया और सभी लोग ढांक की ओर गिर गए। पांच महिलाओं को चिकित्सकों ने अपनी देखरेख में रखा, जबकि अन्य को रात को ही छुट्टी दे दी। दो के ऑपरेशन किए गए।

घटना को लेकर कई चर्चाएं
इस हादसे में सिरमौर जिला के राजगढ़ के पझौता क्षेत्र के 15 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। हालांकि घटना को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। कुछ लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना खेल प्रतियोगिता में नहीं हुई, बल्कि जब प्रतियोगिता समाप्ति के बाद ग्रामीण अपने घरों की तरफ एक पिकअप जीप से जा रहे थे तो गाड़ी सड़क में पलट गई। हालांकि,  पुलिस के पास स्सा टूटने या पिकअप पलटने के बारे किसी ने भी कोई सूचना नहीं दी है।
 

रस्साकशी प्रतियोगिता में घायलों को देर रात लाया गया। करीब नौ चिकित्सकों ने तुरंत उपचार प्रदान किया। -डॉ. राकेश पंवार, चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed