सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi Cloudburst 84 school buildings damaged in natural disaster

Mandi Cloudburst : प्राकृतिक आपदा में 84 स्कूल भवनों को नुकसान, मलबे को निकालने में जुटे शिक्षक-विद्यार्थी

संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 03 Jul 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Mandi Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भारी बारिश ने 84 से अधिक स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचाया है। जिले के 81 प्राथमिक स्कूलों को 2.26 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। पढ़ें पूरी खबर...
 

Mandi Cloudburst 84 school buildings damaged in natural disaster
मंडी में बाढ़ से हुई तबाही की तस्वीरें। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

मंडी जिले में 29 जून से एक जुलाई तक हुई बारिश ने 84 से अधिक स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचाया है। अधिकतर शिक्षा खंडों से नुकसान की रिपोर्ट अभी विभाग के पास नहीं पहुंची है। इसलिए क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों का यह आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है। जिले के 81 प्राथमिक स्कूलों को 2.26 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। उच्च शिक्षा उप निदेशक कार्यालय में अभी तक महज तीन स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट पहुंची है। इसमें 14 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन
Trending Videos


शिक्षा खंड बगस्याड़ में आने वाले शिक्षण संस्थानों में भारी बारिश और भूस्खलन से भवनों को नुकसान हुआ है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुराह का भवन पूरी तरह तबाह हो गया है। इससे करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। सुमना स्कूल के दो ब्लॉक में से एक क्षतिग्रस्त हो गया है। दूसरे ब्लाॅक में मलबा भरा है। इससे 10 लाख का नुकसान हो गया है। दारन स्कूल में स्कूल भवन की सुरक्षा दीवार पूरी तरह ढह गई है। तीन लाख का नुकसान हुआ। केयोलीधार के भवन की सुरक्षा दीवार तबाह धराशायी होने से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ह्यूण पैहड़ के भवन के दो कमरों की दीवार को भूस्खलन ने ध्वस्त कर दिया। करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कैहड़ी स्कूल की सुरक्षा दीवार और रेलिंग को नुकसान पहुंचा है। इससे चार लाख के नुकसान का आकलन किया है। सरनी स्कूल के भवन के सामने जमीन दरक गई है। इससे स्कूल भवन के जमींदोज होने का खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों में 81 प्राथमिक पाठशालाओं के भवनों को नुकसान पहुंचा है। बुधवार को स्कूलों में शिक्षक-विद्यार्थी मलबा हटाने में जुटे रहे।

स्कूल भवनों को पहुंचे नुकसान की रिपोर्ट सभी शिक्षा खंड से ली जा रही है। अभी तक 81 पाठशालाओं से नुकसान की रिपोर्ट कार्यालय पहुंची है। इसमें स्कूल भवन, किचन शेड, सुरक्षा दीवार को नुकसान शामिल है। - हरी चंद, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, जिला मंडी

किस शिक्षा खंड में कितनी प्राथमिक पाठशालाओं को नुकसान
 
शिक्षा खंड पाठशालाएं
औट 2
चच्योट 2
धर्मपुर-एक 8
धर्मपुर दो 18
गोपालपुर एक 7
गोपालपुर दो 4
करसोग दो 11
निहरी 8
रिवालसर 5
सदर एक 2
सदर दो 2
सलवाहन 1
सराज दो 2
सुंदरनगर एक 5
बगस्याड एक 4
कुल 81
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed