{"_id":"22-39014","slug":"Mandi-39014-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"धरोट में तीन दर्जन मोबाइल फोन चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धरोट में तीन दर्जन मोबाइल फोन चोरी
Mandi
Updated Sat, 24 Nov 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चैलचौक (मंडी)। चैलचौक क्षेत्र की मुशराणी पंचायत के धरोट गांव में चोरों ने तीन दुकानाें के ताले तोड़ कर तीन दर्जन मोबाइल फोन उड़ा लिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने वीरवार रात्रि धरोट निवासी हंसराज, खूब राम तथा सब्जी विक्रेता आशु की दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोर मोबाइल विक्रेता हंसराज की दुकान से 12 मोबाइल फोन तथा खूब राम की दुकान से छह मोबाइल ले उड़े, जबकि सब्जी विक्रेता आशु की दुकान पर चोरों ने नकदी उड़ाने की मंशा से ताले तोड़ दिए। अगले दिन सुबह जब दुकान मालिक अपनी-अपनी दुकानों में पहुंचे तो दुकानों के ताले टूटे पड़े थे। प्रभावित दुकानदाराें ने तत्काल घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी। ग्राम पंचायत प्रधान हेमलता शर्मा ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानदारों के बयान लिए। पुलिस आरोपियों का सुराग ढूंढने में जुट गई है। वहीं पंचायत उपप्रधान हेमराज का कहना है कि पंचायत में इस प्रकार की चोरी की यह पहली घटना है। उन्हाेंने पुलिस से चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्ती से शिकंजा करने की गुहार लगाई है। इधर, घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि प्रभावित तीनों दुकान मालिकाें के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोराें की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है।

Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने वीरवार रात्रि धरोट निवासी हंसराज, खूब राम तथा सब्जी विक्रेता आशु की दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोर मोबाइल विक्रेता हंसराज की दुकान से 12 मोबाइल फोन तथा खूब राम की दुकान से छह मोबाइल ले उड़े, जबकि सब्जी विक्रेता आशु की दुकान पर चोरों ने नकदी उड़ाने की मंशा से ताले तोड़ दिए। अगले दिन सुबह जब दुकान मालिक अपनी-अपनी दुकानों में पहुंचे तो दुकानों के ताले टूटे पड़े थे। प्रभावित दुकानदाराें ने तत्काल घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी। ग्राम पंचायत प्रधान हेमलता शर्मा ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानदारों के बयान लिए। पुलिस आरोपियों का सुराग ढूंढने में जुट गई है। वहीं पंचायत उपप्रधान हेमराज का कहना है कि पंचायत में इस प्रकार की चोरी की यह पहली घटना है। उन्हाेंने पुलिस से चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्ती से शिकंजा करने की गुहार लगाई है। इधर, घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि प्रभावित तीनों दुकान मालिकाें के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोराें की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है।