{"_id":"68c697a4a99c4aba4a04a583","slug":"government-should-take-steps-to-break-the-mlas-hunger-strike-sabha-mandi-news-c-90-1-mnd1001-169591-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"विधायक का अनशन तुड़वाने के लिए कदम उठाए सरकार : सभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विधायक का अनशन तुड़वाने के लिए कदम उठाए सरकार : सभा
विज्ञापन

विज्ञापन
अवाहदेवी चौक पर विधायक चंद्रशेखर कर रहे अनशन
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर/टिहरा (मंडी)। हिमाचल किसान सभा धर्मपुर ने छह दिन से अवाहदेवी चौक पर स्थानीय विधायक चंद्रशेखर की ओर से किए जा रहे अनशन का अभी तक कोई हल न होने पर चिंता व्यक्त की है।
सभा के खंड अध्यक्ष रणताज राणा एवं अन्य पदाधिकारियों ने राज्य और केंद्र सरकार से विधायक की मांगों को जल्द मानने का आग्रह किया है ताकि अनशन समाप्त किया जा सके। किसान सभा ने ही एनएच निर्माण में जुटी कंपनियों के घटिया किस्म के निर्माण के विरोध में मांगपत्र सौंपे थे। उस समय विधायक, सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्ष तमाशा देखते रहे। अब जब उन्होंने कोई कदम उठा लिया है तो सबसे पहले प्रदेश सरकार को इस मामले को केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग से उठाना चाहिए। केंद्र सरकार को तो छोड़ो, अभी तक प्रदेश सरकार का कोई मंत्री उनसे मिलने नहीं आया। भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और दूसरे स्थानीय नेता भी इस कंपनी के बारे में चार साल से चुप्पी साधे हुए थे। यहां कंपनी के काम से हुई तबाही के लिए सभी बराबर के जिम्मेदार हैं। संवाद

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर/टिहरा (मंडी)। हिमाचल किसान सभा धर्मपुर ने छह दिन से अवाहदेवी चौक पर स्थानीय विधायक चंद्रशेखर की ओर से किए जा रहे अनशन का अभी तक कोई हल न होने पर चिंता व्यक्त की है।
सभा के खंड अध्यक्ष रणताज राणा एवं अन्य पदाधिकारियों ने राज्य और केंद्र सरकार से विधायक की मांगों को जल्द मानने का आग्रह किया है ताकि अनशन समाप्त किया जा सके। किसान सभा ने ही एनएच निर्माण में जुटी कंपनियों के घटिया किस्म के निर्माण के विरोध में मांगपत्र सौंपे थे। उस समय विधायक, सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्ष तमाशा देखते रहे। अब जब उन्होंने कोई कदम उठा लिया है तो सबसे पहले प्रदेश सरकार को इस मामले को केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग से उठाना चाहिए। केंद्र सरकार को तो छोड़ो, अभी तक प्रदेश सरकार का कोई मंत्री उनसे मिलने नहीं आया। भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और दूसरे स्थानीय नेता भी इस कंपनी के बारे में चार साल से चुप्पी साधे हुए थे। यहां कंपनी के काम से हुई तबाही के लिए सभी बराबर के जिम्मेदार हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन