{"_id":"68c53fe754e6eecfef0eab2b","slug":"a-bridge-will-be-built-on-beas-in-bharmera-at-a-cost-of-rs-1230-crore-jeevan-mandi-news-c-90-1-ssml1045-169481-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"भरमेरा में ब्यास पर 12.30 करोड़ से बनेगा पुल : जीवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भरमेरा में ब्यास पर 12.30 करोड़ से बनेगा पुल : जीवन
विज्ञापन

जोगिंद्रनगर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते क्रांगेस नेता जीवन ठाकुर। संवाद
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। ग्राम पंचायत पिपली के भरमेरा में ब्यास पर 12.30 करोड़ से पुल बनाया जाएगा। इससे पांच पंचायतों की आबादी को मंडी पहुंचना आसान होगा। पुल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के खाते में करीब चार करोड़ की राशि जमा हो गई है। शनिवार को पत्रकारवार्ता में कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने कहा कि बड़ोण पुल से कून का तर तक करीब 30 किमी के दायरे में एक भी पुल नहीं था। इस कारण बरसात में ये इलाके प्रभावित होते हैं। अब भरमेरा में पुल के निर्माण के लिए 12.30 करोड़ का एस्टीमेट मंजूर किया गया है।
पिपली, कुठेहड़ा, द्रुब्बल, धार और बुहला भडयाड़ा पंचायतें लाभान्वित होंगी। जीवन ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर का बाल स्कूल, कन्या स्कूल, हराबाग तथा गुम्मा शिक्षण संस्थानों को सीबीएसई का दर्जा प्रदान हो, इस दिशा में सरकार से भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। पांडों, मकोड़ा, दुहग और नागन गांव के लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे। इस समस्या को दूर करने के लिए एक करोड़ की लागत से 63 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
उन्होंने जोगिंद्रनगर उपमंडल के विभिन्न अस्पतालों में आठ डॉक्टरों के तैनाती पर प्रदेश सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर बीडीसी वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश, महिला नेता अंजना ठाकुर, प्रधान सपना देवी, बीडीसी जोगिंदर सिंह, रोटेरियन रामलाल वालिया और पार्षद प्यार चंद मौजूद रहे। संवाद
000

Trending Videos
पिपली, कुठेहड़ा, द्रुब्बल, धार और बुहला भडयाड़ा पंचायतें लाभान्वित होंगी। जीवन ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर का बाल स्कूल, कन्या स्कूल, हराबाग तथा गुम्मा शिक्षण संस्थानों को सीबीएसई का दर्जा प्रदान हो, इस दिशा में सरकार से भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। पांडों, मकोड़ा, दुहग और नागन गांव के लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे। इस समस्या को दूर करने के लिए एक करोड़ की लागत से 63 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जोगिंद्रनगर उपमंडल के विभिन्न अस्पतालों में आठ डॉक्टरों के तैनाती पर प्रदेश सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर बीडीसी वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश, महिला नेता अंजना ठाकुर, प्रधान सपना देवी, बीडीसी जोगिंदर सिंह, रोटेरियन रामलाल वालिया और पार्षद प्यार चंद मौजूद रहे। संवाद
000