{"_id":"69258416b891558f2004bae5","slug":"a-report-should-be-prepared-for-the-embankment-of-sakodhi-khad-mandi-news-c-90-1-ssml1045-177265-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सकोढी खड्ड के तटीकरण के लिए बनाई जाए रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सकोढी खड्ड के तटीकरण के लिए बनाई जाए रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर विधायक अनिल शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। सदर विधायक अनिल शर्मा ने मंगलवार को मंडी में सकोढी खड्ड के तटीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। तटीकरण को लेकर चर्चा कर अधिकारियों को प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। विधायक ने निर्माणाधीन रेहड़ी फड़ी मार्केट और विश्व कर्मा मंदिर के समीप चल रहे पहाड़ी स्थिरीकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया।
अनिल शर्मा ने कहा कि सकोढी खड्ड और अन्य नालों के तटीकरण को लेकर योजना पर काम किया जा रहा है। इसके साथ रेहड़ी मार्केट के कार्य का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने समाज सेवा करने वाले कुछ एक लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम केवल जनता को गुमराह करना है। खेल परियोजनाओं का बेमतलब विरोध करना समझ से परे है। कहा कि अगर शहर में खेल से जुड़े खिलाड़ी या लोग खेल परियोजना का विरोध करते हैं तो वह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का कार्य ठंडे बस्ते में डाल देंगे। मंडी के लोग समाज सेवा के एजेंडे को अब अच्छी तरह जान चुके हैं। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीके वर्मा, वास्तुकार विकास, नगर निगम मंडी के अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा, जल शक्ति विभाग से एसडीओ रोहित गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। सदर विधायक अनिल शर्मा ने मंगलवार को मंडी में सकोढी खड्ड के तटीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। तटीकरण को लेकर चर्चा कर अधिकारियों को प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। विधायक ने निर्माणाधीन रेहड़ी फड़ी मार्केट और विश्व कर्मा मंदिर के समीप चल रहे पहाड़ी स्थिरीकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया।
अनिल शर्मा ने कहा कि सकोढी खड्ड और अन्य नालों के तटीकरण को लेकर योजना पर काम किया जा रहा है। इसके साथ रेहड़ी मार्केट के कार्य का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने समाज सेवा करने वाले कुछ एक लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम केवल जनता को गुमराह करना है। खेल परियोजनाओं का बेमतलब विरोध करना समझ से परे है। कहा कि अगर शहर में खेल से जुड़े खिलाड़ी या लोग खेल परियोजना का विरोध करते हैं तो वह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का कार्य ठंडे बस्ते में डाल देंगे। मंडी के लोग समाज सेवा के एजेंडे को अब अच्छी तरह जान चुके हैं। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीके वर्मा, वास्तुकार विकास, नगर निगम मंडी के अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा, जल शक्ति विभाग से एसडीओ रोहित गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन