{"_id":"696d2cad8e053ef19104f0e4","slug":"a-woman-is-determined-to-leave-her-cancer-stricken-husband-and-live-with-her-lover-mandi-news-c-90-1-ssml1025-182910-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: कैंसर से जूझ रहे पति को छोड़ प्रेमी संग रहने पर अड़ी महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: कैंसर से जूझ रहे पति को छोड़ प्रेमी संग रहने पर अड़ी महिला
संवाद न्यूज एजेंसी, पधर (मंडी)।
Published by: शिमला ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
सार
मंडी जिले के उपमंडल पधर क्षेत्र में चार बच्चों की मां अपने कैंसर पीड़ित पति को छोड़ प्रेमी संग भाग गई।
पति को छोड़ प्रेमी संग भाग गई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल पधर क्षेत्र में चार बच्चों की मां अपने कैंसर पीड़ित पति को छोड़ प्रेमी संग भाग गई। महिला के मायका पक्ष की ओर से पुलिस थाना पधर में महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
Trending Videos
शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को प्रेमी के साथ बरामद कर पूछताछ के लिए थाना तलब किया। इस दौरान मायका वालों ने महिला को घर चलने के लिए दबाव बनाया, लेकिन वह राजी नहीं हुई। महिला ने पुलिस को दिए बयान में प्रेमी के साथ ही जिंदगी गुजारने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में वह प्रेमी के साथ उसके घर चली गई। महिला अपना सबसे छोटा बेटा साथ ले गई है, जो बीमार रहता है। पुलिस पूछताछ के दौरान महिला के जेठ ने थाना पहुंच कर बताया कि महिला का पति कैंसर पीड़ित है। बीमार भाई और तीन छोटे बच्चों की परवरिश वहीं कर रहे हैं। थाना प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि महिला ने बयान में प्रेमी के साथ जिंदगी गुजारने की बात स्वीकारी है। संवाद