{"_id":"68efe5f5b54b54e0090a030f","slug":"a-young-woman-died-after-being-hit-by-a-private-bus-while-getting-off-the-bus-mandi-news-c-90-1-ssml1045-173254-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: बस से उतरते हुए निजी बस की चपेट में आने से युवती की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: बस से उतरते हुए निजी बस की चपेट में आने से युवती की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 16 Oct 2025 06:47 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नगवाईं (मंडी)। स्नोर घाटी के टकोली में बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे एक दर्दनाक हादसे में युवती की मौत हो गई। युवती निजी बस से उतरते हुए उसी बस की चपेट में आ गई जिसकी पहचान संजना (21) पुत्री गोपाल निवासी किगस (पनारसा) के रूप में हुई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार युवती टकोली में खड्डी (शॉल बुनाई) सीखने जाती थी। बुधवार सुबह वह टकोली में बस से उतरते हुए स्लिप हो गई और अचानक बस की चपेट में आ गई। चीख पुकार मचने पर बस रोकी गई। युवती को तुरंत सिविल अस्पताल नगवाईं पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस जगह पर युवती उतारी गई, वहां कीचड़ फैला हुआ था।
हादसे की जानकारी मिलते ही औट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल की। ऐसे में पुलिस ने आरोपी निजी बस चालक के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। उधर, एएसपी एलआर सचिन हीरेमठ ने बताया कि मामले में नियमानुसार सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल जारी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार युवती टकोली में खड्डी (शॉल बुनाई) सीखने जाती थी। बुधवार सुबह वह टकोली में बस से उतरते हुए स्लिप हो गई और अचानक बस की चपेट में आ गई। चीख पुकार मचने पर बस रोकी गई। युवती को तुरंत सिविल अस्पताल नगवाईं पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस जगह पर युवती उतारी गई, वहां कीचड़ फैला हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की जानकारी मिलते ही औट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल की। ऐसे में पुलिस ने आरोपी निजी बस चालक के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। उधर, एएसपी एलआर सचिन हीरेमठ ने बताया कि मामले में नियमानुसार सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल जारी है।