{"_id":"691ee9b14a63926c5900ebe1","slug":"bharatpur-defeated-dharampur-b-team-mandi-news-c-90-1-mnd1011-176744-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: भरतपुर ने धर्मपुर बी टीम को दी मात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: भरतपुर ने धर्मपुर बी टीम को दी मात
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक मंडल धर्मपुर ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (मंडी)। युवक मंडल धर्मपुर की ओर से काॅलेज खेल मैदान में वीरवार को पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धर्मपुर पंचायत की प्रधान ज्योति देवी रहीं। उन्होंने अपनी ओर से युवक मंडल को 3100 रुपये देने की घोषणा की। प्रधान ज्योति देवी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भरतपुर और धर्मपुर बी टीमों के बीच खेला गया। भरतपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए, जिसमें अंकु ने नाबाद 44 रन तथा सुशील शर्मा ने 18 रन बनाए। जवाब में धर्मपुर बी की टीम 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से काकू ने 35 रन का योगदान दिया।
युवक मंडल के सदस्य मुनीष ठाकुर ने बताया कि विजेता टीम को 31,000 रुपये, उपविजेता टीम को 15,000 रुपये, मैन ऑफ द सीरीज के लिए 501 रुपये तथा मैन ऑफ द मैच के लिए 201 रुपये का नकद पुरस्कार रखा गया है। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (मंडी)। युवक मंडल धर्मपुर की ओर से काॅलेज खेल मैदान में वीरवार को पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धर्मपुर पंचायत की प्रधान ज्योति देवी रहीं। उन्होंने अपनी ओर से युवक मंडल को 3100 रुपये देने की घोषणा की। प्रधान ज्योति देवी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भरतपुर और धर्मपुर बी टीमों के बीच खेला गया। भरतपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए, जिसमें अंकु ने नाबाद 44 रन तथा सुशील शर्मा ने 18 रन बनाए। जवाब में धर्मपुर बी की टीम 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से काकू ने 35 रन का योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक मंडल के सदस्य मुनीष ठाकुर ने बताया कि विजेता टीम को 31,000 रुपये, उपविजेता टीम को 15,000 रुपये, मैन ऑफ द सीरीज के लिए 501 रुपये तथा मैन ऑफ द मैच के लिए 201 रुपये का नकद पुरस्कार रखा गया है। संवाद