{"_id":"691ef6594a63926c5900ec04","slug":"mla-prakash-rana-honored-promising-students-mandi-news-c-90-1-ssml1045-176784-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: विधायक प्रकाश राणा ने नवाजे होनहार विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: विधायक प्रकाश राणा ने नवाजे होनहार विद्यार्थी
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यू दिशा और विशाल आर्य पब्लिक स्कूल ने मनाया सालाना समारोह
.........................
संवाद न्यूज एजेंसी
चौंतड़ा (मंडी)। जोगिंद्रनगर उपमंडल के चौंतड़ा न्यू दिशा एवं विशाल आर्य पब्लिक स्कूल में वीरवार को सालाना पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। भाजपा के विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर स्कूल के होनहारों को सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रकाश राठौर मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।
विधायक प्रकाश राणा ने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी आगे आने का आह्वान किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक पमल चौहान, प्रधानाचार्य शिवानी ने स्कूल की उपलब्धियों को अभिभावकों के समक्ष रखा। सालाना पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल की मेधावी विद्यार्थी ऐशना शर्मा, कीर्ती, अहाना, अवंशिका, आयुषी, प्रियांशु, आदर्श, सक्षम, पियूष, अरनव, सूर्यांश, अतिक्ष, आयुष, प्रेरणा, वैष्णवी, अंकिता, आंचल, गुंजन, राजवीर, कृष्टि इत्यादि को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर रविंद्र शर्मा, कल्याण व अन्य मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
.........................
संवाद न्यूज एजेंसी
चौंतड़ा (मंडी)। जोगिंद्रनगर उपमंडल के चौंतड़ा न्यू दिशा एवं विशाल आर्य पब्लिक स्कूल में वीरवार को सालाना पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। भाजपा के विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर स्कूल के होनहारों को सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रकाश राठौर मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।
विधायक प्रकाश राणा ने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी आगे आने का आह्वान किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक पमल चौहान, प्रधानाचार्य शिवानी ने स्कूल की उपलब्धियों को अभिभावकों के समक्ष रखा। सालाना पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल की मेधावी विद्यार्थी ऐशना शर्मा, कीर्ती, अहाना, अवंशिका, आयुषी, प्रियांशु, आदर्श, सक्षम, पियूष, अरनव, सूर्यांश, अतिक्ष, आयुष, प्रेरणा, वैष्णवी, अंकिता, आंचल, गुंजन, राजवीर, कृष्टि इत्यादि को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर रविंद्र शर्मा, कल्याण व अन्य मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन