{"_id":"696293aa7d21d60114066c42","slug":"centre-should-change-the-name-of-vb-jiramji-to-mnrega-kaul-mandi-news-c-90-1-ssml1045-182142-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"वीबी जीरामजी का नाम बदल कर मनरेगा करे केंद्र : कौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वीबी जीरामजी का नाम बदल कर मनरेगा करे केंद्र : कौल
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस विचारधारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी विचारधारा के हैं। तभी उन्होंने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटा दिया है। जिस महात्मा गांधी के कारण देश को आजादी मिली, उसके प्रति भाजपा के नेताओं के दिल में कितना मान-सम्मान है, आज इससे कोई भी अनभिज्ञ नहीं है।
शनिवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेताओं में महात्मा गांधी के प्रति नफरत के सिवाय और कुछ भी नहीं है। मोदी सरकार से मांग है कि वीबी जीरामजी का नाम बदलकर फिर से मनरेगा किया जाए।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले 90ः10 के अनुपात में देश भर को मनरेगा के तहत बजट दिया जाता था, लेकिन अब बहुत से राज्यों में 60ः40 का अनुपात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कानून को समाप्त करने के विरोध में रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से गांधी चौक पर प्रतिमा के नीचे चार घंटों का अनशन किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंपा ठाकुर मौजूद रहीं। संवाद
Trending Videos
शनिवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेताओं में महात्मा गांधी के प्रति नफरत के सिवाय और कुछ भी नहीं है। मोदी सरकार से मांग है कि वीबी जीरामजी का नाम बदलकर फिर से मनरेगा किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले 90ः10 के अनुपात में देश भर को मनरेगा के तहत बजट दिया जाता था, लेकिन अब बहुत से राज्यों में 60ः40 का अनुपात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कानून को समाप्त करने के विरोध में रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से गांधी चौक पर प्रतिमा के नीचे चार घंटों का अनशन किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंपा ठाकुर मौजूद रहीं। संवाद