{"_id":"6945975a56c284228a0e827a","slug":"complaint-against-four-people-including-the-victim-youth-for-stealing-pipes-mandi-news-c-90-1-mnd1001-179937-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: पाइप चोरी के आरोप में पीड़ित युवक सहित चार के खिलाफ शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: पाइप चोरी के आरोप में पीड़ित युवक सहित चार के खिलाफ शिकायत
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। निहरी पुलिस चौकी के तहत दुर्गम क्षेत्र कयार कांडी गांव के युवक गुलाबा राम से मारपीट के आरोप के बाद वन और जल शक्ति विभाग हरकत में आए हैं।
जल शक्ति विभाग के बेलदार ने पाइप की चोरी करने की शिकायत पुलिस में की है। वन और जल शक्ति विभाग ने पीड़ित युवक गुलाबा राम के साथ तीन अन्य लोगों पर पाइप चोरी करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता वनरक्षक जगदीश ने गुलाबा सिंह, अनंत राम, तुला राम, बालक राम निवासी गण क्यार डाकघर रकोल पर आरोप लगाया कि 17 दिसंबर देर रात को हीरा मनी सहित कुफ्तू जंगल में गश्त पर थे।
इस दौरान उपरोक्त चार व्यक्ति जंगल की ओर से लोहे के पाइप लेकर सड़क की ओर आ रहे थे। जब उनसे पूछा तो उन चारों ने पाइप फेंककर बहस की। आरोप लगाया कि उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी।
चौकीदार हीरा मनी की वर्दी भी फाड़ कर भाग गए। वहीं, जल शक्ति विभाग के निहरी में स्थित सहायक अभियंता शौर्य ठाकुर ने बंदली में बेलदार प्यारे लाल की सूचना पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सुकेत मंडल मंडलाधिकारी राकेश कटोच का कहना है कि युवक पाइप लाइन काट रहा था। गश्त के दौरान वन कर्मियों ने समझा पेड़ काटा जा रहा है। विभाग की ओर से इस प्रकरण में पुलिस में एफआईआर कर दी है। संवाद
Trending Videos
जल शक्ति विभाग के बेलदार ने पाइप की चोरी करने की शिकायत पुलिस में की है। वन और जल शक्ति विभाग ने पीड़ित युवक गुलाबा राम के साथ तीन अन्य लोगों पर पाइप चोरी करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता वनरक्षक जगदीश ने गुलाबा सिंह, अनंत राम, तुला राम, बालक राम निवासी गण क्यार डाकघर रकोल पर आरोप लगाया कि 17 दिसंबर देर रात को हीरा मनी सहित कुफ्तू जंगल में गश्त पर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उपरोक्त चार व्यक्ति जंगल की ओर से लोहे के पाइप लेकर सड़क की ओर आ रहे थे। जब उनसे पूछा तो उन चारों ने पाइप फेंककर बहस की। आरोप लगाया कि उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी।
चौकीदार हीरा मनी की वर्दी भी फाड़ कर भाग गए। वहीं, जल शक्ति विभाग के निहरी में स्थित सहायक अभियंता शौर्य ठाकुर ने बंदली में बेलदार प्यारे लाल की सूचना पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सुकेत मंडल मंडलाधिकारी राकेश कटोच का कहना है कि युवक पाइप लाइन काट रहा था। गश्त के दौरान वन कर्मियों ने समझा पेड़ काटा जा रहा है। विभाग की ओर से इस प्रकरण में पुलिस में एफआईआर कर दी है। संवाद