{"_id":"69459856b3ce887aa60a2884","slug":"cold-weather-boosts-coal-demand-prices-rise-20-mandi-news-c-90-1-ssml1045-179875-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: ठंड से कोयले की बढ़ गई मांग, 20% बढ़े दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: ठंड से कोयले की बढ़ गई मांग, 20% बढ़े दाम
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर में पहुंची कोयले की खेप को गोदाम तक ले जाते कामगार। स्त्रोत- जागरूक पाठक
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। दिसंबर में ठंड बढ़ते ही अब कोयले की मांग भी बढ़ गई है। दामों में भी 20 प्रतिशत तक का उछाल आया है। 20 किलो की 700 रुपये तक बिकने वाली कोयले की बोरी बाजार में 800 रुपये तक बिक रही है। 40 रुपये प्रति किलो दाम के हिसाब से कोयला ग्राहकों को मिल रहा है। पिछली सर्दियों में इसके दाम 35 रुपये प्रति किलो निर्धारित थे।
उपमंडल जोगिंद्रनगर में सर्द मौसम में काेयले की 1500 से दो हजार बोरियां आसानी से बिक जाती हैं। इसके लिए कुछ कारोबारियों को लाइसेंस भी जारी हुए हैं। नूरपुर से कोयले की आपूर्ति मंडी के जोगिंद्रनगर में हो रही है। चौंतड़ा और लडभड़ोल क्षेत्र में भी कोयले की खपत बढ़ी है। जोगिंद्रनगर में कोयला के अधिकृत विक्रेता अश्वनी सूद, अशोक सूद ने बताया कि इस साल कोयले में दामों में करीब 20 प्रतिशत उछाल आया है।
....
हीटर की भी मांग बढ़ी
ठंड से बचने के लिए बिजली के हीटर की मांग भी बढ़ी है। सुबह और शाम अंगीठी और हीटर का सहारा लेकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में बिजली के हीटर दिन में ही ऑन हो रहे हैं। घरों में इसका इस्तेमाल सुबह और शाम को हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता सुमित सूद ने बताया कि दिसंबर माह में हीटरों की मांग बढ़ी है।
000
Trending Videos
उपमंडल जोगिंद्रनगर में सर्द मौसम में काेयले की 1500 से दो हजार बोरियां आसानी से बिक जाती हैं। इसके लिए कुछ कारोबारियों को लाइसेंस भी जारी हुए हैं। नूरपुर से कोयले की आपूर्ति मंडी के जोगिंद्रनगर में हो रही है। चौंतड़ा और लडभड़ोल क्षेत्र में भी कोयले की खपत बढ़ी है। जोगिंद्रनगर में कोयला के अधिकृत विक्रेता अश्वनी सूद, अशोक सूद ने बताया कि इस साल कोयले में दामों में करीब 20 प्रतिशत उछाल आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
....
हीटर की भी मांग बढ़ी
ठंड से बचने के लिए बिजली के हीटर की मांग भी बढ़ी है। सुबह और शाम अंगीठी और हीटर का सहारा लेकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में बिजली के हीटर दिन में ही ऑन हो रहे हैं। घरों में इसका इस्तेमाल सुबह और शाम को हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता सुमित सूद ने बताया कि दिसंबर माह में हीटरों की मांग बढ़ी है।
000