{"_id":"69492ed0e966364c6f08280d","slug":"digital-water-treatment-plant-will-be-established-with-an-investment-of-rs-4-crore-mandi-news-c-90-1-ssml1045-180193-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: चार करोड़ से स्थापित होगा डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: चार करोड़ से स्थापित होगा डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
विज्ञापन
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर के जिमजिमा और फेगड़ू नाले के समीप बनेगा ट्रीटमेंट प्लांट
उपभोक्ताओं के लिए स्टार रेटिंग सिस्टम से पानी की गुणवत्ता की होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी
जोगिंद्रनगर (मंडी)। पानी की शुद्धता में सुधार लाने के लिए जलशक्ति विभाग ने अमृत जल योजना चरण दो के तहत डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है। शहर के जिमजिमा और दुल पंचायत से सटे फेगड़ू नाले के समीप बनने वाले इस डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए अनुमानित चार करोड़ का बजट खर्च होगा।
स्टार रेटिंग सिस्टम से पानी की गुणवत्ता की निगरानी होगी। ऐसे में पेयजल उपभोक्ताओं को बरसात के मौसम में भी शुद्ध पानी की आपूर्ति होगी। दस हजार से अधिक पेयजल उपभोक्ताओं को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए जलशक्ति विभाग ने केंद्र सरकार की अमृत जल योजना के तहत यह प्रोजेक्ट भेजा था। सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होंगे। यह पानी के संरक्षण और उपभोक्ताओं को शुद्ध पानी भी उपलब्ध करवाएगा। यही नहीं जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति मांगानुसार नहीं हो पा रही है, वहां पर नई पाइप लाइन भी बिछेगी।
शहरी क्षेत्र के करीब दस से 15 हजार पेयजल उपभोक्ताओं को मौजूदा समय में दो एमएलडी पानी की आपूर्ति जलशक्ति विभाग की ओर से की जा रही है। इसके लिए जिमजिमा पंचायत के समीप लाखों लीटर क्षमता के जल भंडारण टैंक स्थापित किए गए हैं। फेगड़ू नाले से पाइप लाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति होती है।
...
अमृत जल चरण दो योजना के तहत आधुनिक तकनीक के डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत चार करोड़ के बजट की स्वीकृति मिली है। जनवरी माह से निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
-विवेक हाजरी, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, जलशक्ति विभाग डिविजन जोगिंद्रनगर
000
Trending Videos
उपभोक्ताओं के लिए स्टार रेटिंग सिस्टम से पानी की गुणवत्ता की होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी
जोगिंद्रनगर (मंडी)। पानी की शुद्धता में सुधार लाने के लिए जलशक्ति विभाग ने अमृत जल योजना चरण दो के तहत डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है। शहर के जिमजिमा और दुल पंचायत से सटे फेगड़ू नाले के समीप बनने वाले इस डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए अनुमानित चार करोड़ का बजट खर्च होगा।
स्टार रेटिंग सिस्टम से पानी की गुणवत्ता की निगरानी होगी। ऐसे में पेयजल उपभोक्ताओं को बरसात के मौसम में भी शुद्ध पानी की आपूर्ति होगी। दस हजार से अधिक पेयजल उपभोक्ताओं को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए जलशक्ति विभाग ने केंद्र सरकार की अमृत जल योजना के तहत यह प्रोजेक्ट भेजा था। सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होंगे। यह पानी के संरक्षण और उपभोक्ताओं को शुद्ध पानी भी उपलब्ध करवाएगा। यही नहीं जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति मांगानुसार नहीं हो पा रही है, वहां पर नई पाइप लाइन भी बिछेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहरी क्षेत्र के करीब दस से 15 हजार पेयजल उपभोक्ताओं को मौजूदा समय में दो एमएलडी पानी की आपूर्ति जलशक्ति विभाग की ओर से की जा रही है। इसके लिए जिमजिमा पंचायत के समीप लाखों लीटर क्षमता के जल भंडारण टैंक स्थापित किए गए हैं। फेगड़ू नाले से पाइप लाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति होती है।
...
अमृत जल चरण दो योजना के तहत आधुनिक तकनीक के डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत चार करोड़ के बजट की स्वीकृति मिली है। जनवरी माह से निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
-विवेक हाजरी, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, जलशक्ति विभाग डिविजन जोगिंद्रनगर
000