{"_id":"6967dd7ab6a14c3fd60b5d92","slug":"drinking-water-scheme-has-been-in-the-works-for-four-years-but-water-has-not-reached-every-house-mandi-news-c-90-1-mnd1021-182519-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: चार साल से बन रही पेयजल योजना, घर-घर नहीं पहुंचा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: चार साल से बन रही पेयजल योजना, घर-घर नहीं पहुंचा पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर की दूरवर्ती तीन पंचायतों के लोगों की प्यास बुझाने के लिए साल 2021 में केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत 6.5 करोड़ रुपये की पेयजल योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है।
सेरीकोठी में योजना का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, अब महज 40 प्रतिशत कार्य बाकी है। योजना के इस फेज में तीन पंचायतों की तीन हजार की आबादी को घर पर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। जिस तरह से इस कार्य में देरी हो रही है उससे सेरीकोठी, बलग और बजीहन पंचायत के जन प्रतिनिधियों और लोगों में आक्रोश है। इस योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, स्टोरेज टैंक और पाइप बिछाने का कार्य होना था। चार साल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फिल्टर, राइजिंग मेन और स्टोरेज टैंक बन चुके हैं। अब सेक्टर टैंक का कार्य चला हुआ है जो बेहद धीमा हो रहा है। संवाद
....
सेरीकोठी उठाऊ पेयजल योजना से तीन पंचायतों की तीन हजार की आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार की तरफ से पूरा बजट मिलने के बावजूद वर्तमान सरकार इस योजना का कार्य चार साल में पूरा नहीं कर पाई। पूर्व भाजपा सरकार में इस योजना के कार्य में काफी गति मिल रही थी।
-दलीप सिंह ठाकुर, उप प्रधान सेरीकोठी
....
योजना में सेरीकोठी फेज का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जबकि 40 प्रतिशत शेष है। बटवाड़ा फेज में 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है अभी 20 प्रतिशत बाकी है। इन दोनों स्थानों में सेक्टर टैंक बनने है। अगले दो तीन महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है।
-दिनेश राणा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल सुंदरनगर
000
Trending Videos
सेरीकोठी में योजना का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, अब महज 40 प्रतिशत कार्य बाकी है। योजना के इस फेज में तीन पंचायतों की तीन हजार की आबादी को घर पर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। जिस तरह से इस कार्य में देरी हो रही है उससे सेरीकोठी, बलग और बजीहन पंचायत के जन प्रतिनिधियों और लोगों में आक्रोश है। इस योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, स्टोरेज टैंक और पाइप बिछाने का कार्य होना था। चार साल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फिल्टर, राइजिंग मेन और स्टोरेज टैंक बन चुके हैं। अब सेक्टर टैंक का कार्य चला हुआ है जो बेहद धीमा हो रहा है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
....
सेरीकोठी उठाऊ पेयजल योजना से तीन पंचायतों की तीन हजार की आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार की तरफ से पूरा बजट मिलने के बावजूद वर्तमान सरकार इस योजना का कार्य चार साल में पूरा नहीं कर पाई। पूर्व भाजपा सरकार में इस योजना के कार्य में काफी गति मिल रही थी।
-दलीप सिंह ठाकुर, उप प्रधान सेरीकोठी
....
योजना में सेरीकोठी फेज का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जबकि 40 प्रतिशत शेष है। बटवाड़ा फेज में 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है अभी 20 प्रतिशत बाकी है। इन दोनों स्थानों में सेक्टर टैंक बनने है। अगले दो तीन महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है।
-दिनेश राणा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल सुंदरनगर
000