{"_id":"6968d08b2f386630550db399","slug":"mandi-newborn-baby-abandoned-immediately-after-birth-crows-were-pecking-at-and-eating-the-body-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"देवभूमि शर्मसार: पैदा होते ही फेंक दिया नवजात को, नोच-नोचकर कौवे खा रहे थे शव, पुलिस ने शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देवभूमि शर्मसार: पैदा होते ही फेंक दिया नवजात को, नोच-नोचकर कौवे खा रहे थे शव, पुलिस ने शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 15 Jan 2026 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक ऐसा मामले सामने आया है जिसने देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। यहां एक नवजात का शव सड़क पर पड़ा मिला। जिसे कौवों द्वारा नोचा जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर...
मंडी में सड़क पर मिला नवजात का शव।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
वीरवार सुबह मंडी शहर के साथ लगते तनरोह सड़क पर एक नवजात का कुछ इस अवस्था में मिला की देखने वालों की रूह कांप उठी। सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा की नवजात के शव को कौवों द्वारा नोचा जा रहा था। उन्होंने इसकी सूचना 112 पर कॉल करके पुलिस को दी।
Trending Videos
सदर थाना पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर साक्ष्य जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में नवजात फिमेल लग रही है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही यह सब स्पष्ट हो पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी। इसके साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि इस तरह के जघन्य अपराध को किसने अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- सिरमौर अग्निकांड: माघी पर्व के लिए मायके आईं दो बेटियां तीन बच्चों सहित जिंदा जलीं, एक दामाद की भी गई जान