{"_id":"695fc2b14a890ed0440c7262","slug":"himachal-revenue-official-attacked-while-demarcating-land-fir-registered-against-four-women-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश: जमीन की निशानदेही करने गए कानूनगो पर हमला, चार महिलाओं पर एफआईआर; मुहाल कोट में पेश आई घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश: जमीन की निशानदेही करने गए कानूनगो पर हमला, चार महिलाओं पर एफआईआर; मुहाल कोट में पेश आई घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, गोहर (मंडी)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 09 Jan 2026 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में निशानदेही के दौरान कानूनगो पर हमला हुआ है। वहीं, कानूनगो की शिकायत पर चार महिलाओं पर एफआईआर दर्ज हुई है। जानें पूरा मामला...
एफआईआर दर्ज।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
चच्योट तहसील के मुहाल कोट में जमीन की निशानदेही के दौरान कानूनगो हरदेव ठाकुर पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना वीरवार सुबह उस समय हुई जब कानूनगो बाग हरदेव ठाकुर निशानदेही प्रक्रिया पूरी कर रहे थे। हमले में उन्हें बाजू में चोट आई है। पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
वीरवार सुबह करीब 10 बजे कानूनगो बाग हरदेव ठाकुर मुहाल कोट पहुंचे और 10:30 बजे भूमि की निशानदेही प्रक्रिया शुरू की गई। मौके पर वादी और प्रतिवादी दोनों पक्ष मौजूद थे। कानूनगो का आरोप है कि जब निशानदेही अंतिम चरण में पहुंची तो वादी प्रतिवादी पक्ष के अलावा कुछ अन्य महिलाओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इससे उसकी बाजू में चोट लग गई। धक्कामुक्की के दौरान हमलावर महिलाओं ने उन्हें सीढ़ीनुमा खेतों से नीचे धकेल दिया। हालात बिगड़ते देख कानूनगो ने निशानदेही की प्रक्रिया रोक दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानूनगो हरदेव ठाकुर ने तुरंत नायब तहसीलदार और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कानूनगो के बयान कलमबद्ध किए और उनकी शिकायत पर चार महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घायल कानूनगो का मेडिकल परीक्षण भी करवा दिया गया है। उधर, नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने कहा कि निशानदेही के दौरान कानूनगो पर हमला हुआ है। पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।