{"_id":"69613d38370fdf0e150637d3","slug":"sirmaur-bus-accident-people-picked-up-the-bus-with-their-hands-took-out-injured-took-it-to-road-on-their-backs-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sirmaur Bus Accident: लोगों ने हाथों से उठाई बस, घायल निकाले, पीठ पर सड़क तक पहुंचाए; गहरे जख्म दे गया हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmaur Bus Accident: लोगों ने हाथों से उठाई बस, घायल निकाले, पीठ पर सड़क तक पहुंचाए; गहरे जख्म दे गया हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिपुरधार/नाहन।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:15 AM IST
विज्ञापन
सार
सिरमौर में शुक्रवार को जैसे ही बस हादसे का शिकार हुई तो स्थानीय और सड़क पर जा रही अन्य गाड़ियों के लोग भी खाई में जा उतरे। लोगों ने एकजुट होकर बस की बॉडी को उठा दिया और नीचे से घायलों को निकाला। पढ़ें पूरी खबर...
हरिपुरधार में बस को हाथ से उठाकर घायलों को निकालते लोग।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हरिपुरधार से सौ मीटर पहले जैसे ही हादसा हुआ, लोग मदद की ओर दौड़े। सड़क पर जा रही अन्य गाड़ियों के लोग भी खाई में उतरे। बस के नीचे भी कई घायल दबे हुए थे। चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। करीब 100 लोग बस की बॉडी के आसपास खड़े हो गए और हाथों से उसे उठाने लगे। उलटी पड़ी बस के नीचे से घायल निकाले गए।
Trending Videos
घायलों को स्थानीय लोग पीठ पर उठाकर सड़क तक लेकर गए। कहीं अकेले तो कहीं चार-चार लोगों ने एकसाथ मदद की। उठाने में दिक्कत हुई तो घायलों की शॉल लेकर उन्हें सड़क तक पहुंचाया। एक व्यक्ति घायल बच्चे को कंधे पर उठाकर लेकर गया। मौके पर एक घायल ने बताया कि बस की छत के अलग होने के बाद छिटक कर यात्री इधर-उधर गिरे हुए थे। बस की छत पर सवारियां होतीं तो और जानें जातीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निजी बस हादसा माघी पर्व से पहले गहरे जख्म दे गया है। शनिवार को जिले में माघी पर्व का आगाज होना था। इससे पहले लोग खरीदारी कर और त्योहार के लिए अपने घरों की तरफ लौट रहे थे लेकिन हरिपुरधार पहुंचने से पहले ही दर्दनाक हादसा पेश आया।
संगड़ाह में डॉ. निखिल, पूर्णिमा और सोनल ने एक साथ मिलकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाहन रेफर किया। ददाहू अस्पताल प्रभारी डॉ. अशोक ठाकुर सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे। अधिकतर यात्री बस में हरिपुरधार, कुपवी आदि क्षेत्रों से सवार थे। गनीमत रही कि लुढ़कते हुए घर तक नहीं पहुंची, अन्यथा यहां भी लोग चपेट में आ सकते थे।
हिमाचल में बड़े बस हादसे
9 अगस्त 2012 : चंबा में निजी बस 300 फीट गहरी खाई में गिरी। 42 सीटर बस में 100 से अधिक यात्री थे 51 की मौत व लगभग 46 जख्मी
9 अप्रैल 2018 : नूरपूर कांगड़ा में निजी स्कूल बस 300 फीट गहरी खाई में गिरी। 26 बच्चों एवं दो शिक्षकों समेत 28 की मौत हो गईं
20 जून 2019 : कुल्लू में निजी बस खाई में गिरी। 44 लोगों की मौत और 34 घायल
10 जुलाई 2025 : मंडी के सरकाघाट में एक सरकारी बस गहरी खाई में गिरी। 7 लोगों की मौत और 20 जख्मी।
17 जून 2025 : मंडी में निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। एक की मौत, 16 घायल।
7 अक्टूबर 2025 : बिलासपुर में भूस्खलन के कारण बस मलबे में दबी। 18 लोगों की मौत।
इन कारणों से हुए हादसे
9 अगस्त 2012 : चंबा में निजी बस 300 फीट गहरी खाई में गिरी। 42 सीटर बस में 100 से अधिक यात्री थे 51 की मौत व लगभग 46 जख्मी
9 अप्रैल 2018 : नूरपूर कांगड़ा में निजी स्कूल बस 300 फीट गहरी खाई में गिरी। 26 बच्चों एवं दो शिक्षकों समेत 28 की मौत हो गईं
20 जून 2019 : कुल्लू में निजी बस खाई में गिरी। 44 लोगों की मौत और 34 घायल
10 जुलाई 2025 : मंडी के सरकाघाट में एक सरकारी बस गहरी खाई में गिरी। 7 लोगों की मौत और 20 जख्मी।
17 जून 2025 : मंडी में निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। एक की मौत, 16 घायल।
7 अक्टूबर 2025 : बिलासपुर में भूस्खलन के कारण बस मलबे में दबी। 18 लोगों की मौत।
इन कारणों से हुए हादसे
- बस हादसों का कारण मुख्य रूप से खराब सड़कें और तीखे मोड़
- ओवरलोडिंग, बसों की छतों पर यात्रियों का बैठना
- ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खो देना या स्पीड अधिक होना
- भारी बारिश से भूस्खलन या सड़क का धंसना
- सड़क किनारे सुरक्षा अवरोधों (क्रैश बैरियर) का अभाव।