{"_id":"696103e89d3ffa09c8024b95","slug":"vikas-ki-baat-phc-rajpur-building-nahan-news-c-177-1-ssml1028-169181-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर का 99 लाख रुपये से हो रहा कायाकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर का 99 लाख रुपये से हो रहा कायाकल्प
विज्ञापन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर। संवाद
विज्ञापन
विकास की बात--
संवाद न्यूज एजेंसी
नघेता (सिरमौर)। सिरमौर जनपद के गिरिपार क्षेत्र के आंज-भोज क्षेत्र की 11 पंचायतों के केंद्र बिंदु राजपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के भवन की मरम्मत का कार्य जोरों पर है। 42 साल बाद इस भवन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य पर 99 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राउंड फ्लोर का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। भवन की दीवारों को लोहे का मजबूत जाल बिछा कर सीमेंट से लिपा गया है, जिसके कारण इसकी मजबूती और गहरी हो जाएगी। मरम्मत कार्य से कामकाज प्रभावित न हो इसके चलते डॉक्टर और स्टाफ को भवन की दूसरी मंजिल में शिफ्ट किया गया है ताकि आने वाले मरीजों को कोई भी परेशानी न हो। इस निर्णय के चलते यहां पर ओपीडी भी सुचारू चल रही है।
स्थानीय मीरा देवी, भावना देवी, रक्षा देवी, रुक्मणि देवी लाजो देवी, सीता राम, नरेश कुमार, नवीन कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरम्मत कार्य होने से काफी लोगों को फायदा होगा क्योंकि यह क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है। इसके बाद 22 किलोमीटर दूर पांवटा साहिब में अस्पताल है।
गौरतलब है कि गिरिपार क्षेत्र के एकमात्र इस अस्पताल का निर्माण 1982 में हुआ था। उसके बाद आज तक इस अस्पताल के लिए छोटे-मोटे कार्यों को छोड़ दें तो कोई भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ। यह अस्पताल कम, घोड़े का अस्तबल ज्यादा लगता था। पूरे भवन पर पेड़ उग गए थे। छत से सरिए बाहर निकल चुके थे। जबकि इस अस्पताल के कारण सूबे की लगभग 40 से 50 हजार की जनता को स्वास्थ्य सेवा मिलती है, जिसमें आंज-भोज क्षेत्र की 11 पंचायतों में डांडा-पागर, अंबोया, राजपुर, कंडेला- अदवाड़, भरली-आगरों, नघेता, भैला, टोरु डांडा आंज, शिवा-सुनोग, बनौर, कलाथा-बड़ाना के अलावा दून क्षेत्र की 7 पंचायतें शामिल हैं जिनके लोग यहां पर स्वास्थ्य लाभ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
बीएमओ केएल भगत ने बताया कि अभी मेडिकल रेस्ट पर हैं बावजूद अस्पताल भवन कार्य दूरभाष से संपर्क में हैं। शेष कार्य लगभग एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
-- -- संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नघेता (सिरमौर)। सिरमौर जनपद के गिरिपार क्षेत्र के आंज-भोज क्षेत्र की 11 पंचायतों के केंद्र बिंदु राजपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के भवन की मरम्मत का कार्य जोरों पर है। 42 साल बाद इस भवन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य पर 99 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राउंड फ्लोर का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। भवन की दीवारों को लोहे का मजबूत जाल बिछा कर सीमेंट से लिपा गया है, जिसके कारण इसकी मजबूती और गहरी हो जाएगी। मरम्मत कार्य से कामकाज प्रभावित न हो इसके चलते डॉक्टर और स्टाफ को भवन की दूसरी मंजिल में शिफ्ट किया गया है ताकि आने वाले मरीजों को कोई भी परेशानी न हो। इस निर्णय के चलते यहां पर ओपीडी भी सुचारू चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय मीरा देवी, भावना देवी, रक्षा देवी, रुक्मणि देवी लाजो देवी, सीता राम, नरेश कुमार, नवीन कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरम्मत कार्य होने से काफी लोगों को फायदा होगा क्योंकि यह क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है। इसके बाद 22 किलोमीटर दूर पांवटा साहिब में अस्पताल है।
गौरतलब है कि गिरिपार क्षेत्र के एकमात्र इस अस्पताल का निर्माण 1982 में हुआ था। उसके बाद आज तक इस अस्पताल के लिए छोटे-मोटे कार्यों को छोड़ दें तो कोई भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ। यह अस्पताल कम, घोड़े का अस्तबल ज्यादा लगता था। पूरे भवन पर पेड़ उग गए थे। छत से सरिए बाहर निकल चुके थे। जबकि इस अस्पताल के कारण सूबे की लगभग 40 से 50 हजार की जनता को स्वास्थ्य सेवा मिलती है, जिसमें आंज-भोज क्षेत्र की 11 पंचायतों में डांडा-पागर, अंबोया, राजपुर, कंडेला- अदवाड़, भरली-आगरों, नघेता, भैला, टोरु डांडा आंज, शिवा-सुनोग, बनौर, कलाथा-बड़ाना के अलावा दून क्षेत्र की 7 पंचायतें शामिल हैं जिनके लोग यहां पर स्वास्थ्य लाभ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
बीएमओ केएल भगत ने बताया कि अभी मेडिकल रेस्ट पर हैं बावजूद अस्पताल भवन कार्य दूरभाष से संपर्क में हैं। शेष कार्य लगभग एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है।