{"_id":"6947f262c3eeb2868a054b5e","slug":"hindu-conventions-were-held-in-bagh-maseran-and-cholthara-mandi-news-c-90-1-ssml1024-180115-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: बाग, मसेरन और चोलथरा में मनाए हिंदू सम्मेलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: बाग, मसेरन और चोलथरा में मनाए हिंदू सम्मेलन
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकाघाट (मंडी)। उपमंडल के गांव बाग और मसेरन में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विपिन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम में मंडी विभाग प्रचारक गोपीचंद मुख्य वक्ता रहे। सम्मेलन में महिलाओं की ओर से दी गई प्रस्तुतियों ने सब का मन मोह लिया। मुख्य वक्ता गोपीचंद ने समाज में पनपी कुरीतियों से लड़ने, हिंदू समाज की एकता, स्वदेशी अपनाने और गुलाम मानसिकता से बाहर निकलने का आह्वान किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संयोजक वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहन सिंह शास्त्री, जिला प्रचारक सुशील, खंड कार्यवाह प्रवीण, समिति सदस्य और उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रकाश रवि राणा उपस्थित रहे। उधर टिहरा खंड के चोलथरा मंडल में शिव मंदिर के पास हिंदू सनातन सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया। इसमें अखिल भारतीय संस्कृति भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख गणेश दत्त मुख्य वक्ता रहे।
इस कार्यक्रम में दलीप ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसमें महिला मंडलों तथा स्कूली बच्चों ने रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस आयोजन में ग्राम पंचायत चोलथरा के प्रधान मेहरचंद गारला, सरौन पंचायत से उप प्रधान संजय कुमार, एसडीओ राजीव ठाकुर, डॉ. आशीष, एडवोकेट डिम्पल कुमार उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संयोजक वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहन सिंह शास्त्री, जिला प्रचारक सुशील, खंड कार्यवाह प्रवीण, समिति सदस्य और उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रकाश रवि राणा उपस्थित रहे। उधर टिहरा खंड के चोलथरा मंडल में शिव मंदिर के पास हिंदू सनातन सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया। इसमें अखिल भारतीय संस्कृति भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख गणेश दत्त मुख्य वक्ता रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्यक्रम में दलीप ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसमें महिला मंडलों तथा स्कूली बच्चों ने रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस आयोजन में ग्राम पंचायत चोलथरा के प्रधान मेहरचंद गारला, सरौन पंचायत से उप प्रधान संजय कुमार, एसडीओ राजीव ठाकुर, डॉ. आशीष, एडवोकेट डिम्पल कुमार उपस्थित रहे। संवाद