{"_id":"6947e0c2d7d221c92801d449","slug":"dirt-found-in-the-tanks-of-hospital-school-and-college-mandi-news-c-90-1-mnd1001-180096-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: अस्पताल, स्कूल-कॉलेज की टंकियों में मिली गंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: अस्पताल, स्कूल-कॉलेज की टंकियों में मिली गंदगी
विज्ञापन
विज्ञापन
जलशक्ति विभाग ने किया औचक निरीक्षण, त्वरित सफाई के जारी किए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। उपमंडल जोगिंद्रनगर में जलशक्ति विभाग के औचक निरीक्षण में अस्पताल, सरकारी स्कूल और महाविद्यालय की टंकियों में गंदगी मिलने पर संबंधित विभागों की लापरवाही उजागर हुई है। पेयजल आपूर्ति के इन जल भंडारण टंकियों की दुर्दशा पर जलशक्ति विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए त्वरित सफाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
आदेशों के उल्लंघन पर पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। शहरी क्षेत्र के 300 से अधिक जल भंडारण टैंकों की जांच पड़ताल में यह खामियां सामने आई हैं। सरकाघाट में पीलिया के प्रकोप के बाद जलशक्ति विभाग ने उपमंडल के जल भंडारण टैंकों की जांच पड़ताल की तो इनमें अनेक खामियां सामने आई हैं। पेयजल उपभोक्ताओं को विभाग ने चेताया है। सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने कहा कि जल भंडारण टैंकों में स्वच्छता की पड़ताल जलशक्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं। जिन जल भंडारण टैंकों में खामियां पाई गई हैं उन्हें त्वरित सफाई के आदेश जारी किए गए हैं। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। उपमंडल जोगिंद्रनगर में जलशक्ति विभाग के औचक निरीक्षण में अस्पताल, सरकारी स्कूल और महाविद्यालय की टंकियों में गंदगी मिलने पर संबंधित विभागों की लापरवाही उजागर हुई है। पेयजल आपूर्ति के इन जल भंडारण टंकियों की दुर्दशा पर जलशक्ति विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए त्वरित सफाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
आदेशों के उल्लंघन पर पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। शहरी क्षेत्र के 300 से अधिक जल भंडारण टैंकों की जांच पड़ताल में यह खामियां सामने आई हैं। सरकाघाट में पीलिया के प्रकोप के बाद जलशक्ति विभाग ने उपमंडल के जल भंडारण टैंकों की जांच पड़ताल की तो इनमें अनेक खामियां सामने आई हैं। पेयजल उपभोक्ताओं को विभाग ने चेताया है। सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने कहा कि जल भंडारण टैंकों में स्वच्छता की पड़ताल जलशक्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं। जिन जल भंडारण टैंकों में खामियां पाई गई हैं उन्हें त्वरित सफाई के आदेश जारी किए गए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन