{"_id":"692d68ca0a168e9fff0b05e3","slug":"if-demands-are-not-met-we-will-block-roads-rajesh-mandi-news-c-90-1-ssml1024-177864-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"मांगें पूरी न हुईं तो करेंगे चक्का जाम : राजेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मांगें पूरी न हुईं तो करेंगे चक्का जाम : राजेश
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम ने बैठक कर बनाई रणनीति
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम मंडी यूनिट की बैठक सोमवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण भवन जेल रोड में हुई। इसकी अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष राजेश बहल ने की। इस दौरान पेंशनरों से जुड़ी लंबित मांगों और समस्याओं पर चर्चा की गई। फोरम ने वित्तीय लाभों के समय पर भुगतान न होने पर रोष जताते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो चक्का जाम किया जाएगा।
बैठक की शुरुआत में दिवंगत पेंशनर सुंदर सिंह और आरडी मल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा। इकाई अध्यक्ष राजेश बहल ने कहा कि 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2022 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों को 2016 के संशोधित वेतनमान के अनुरूप लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और वेतनमान का एरियर एकमुश्त दिया जाए। मई 2022 के बाद रिटायर हुए पेंशनरों की लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी का भुगतान भी तत्काल किया जाना चाहिए। फोरम ने मांग की है कि महंगाई भत्ते की सभी लंबित किस्तों का भुगतान तुरंत किया जाए। उन्होंने बताया कि 70 से 75 वर्ष की आयु वर्ग के पेंशनरों को मिलने वाला 30 प्रतिशत एरियर अब तक नहीं दिया गया है, जिससे पेंशनरों में भारी असंतोष है।
बहल ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के लगभग 16 प्रतिशत देय महंगाई भत्ते में से केवल 3 प्रतिशत की किस्त जुलाई 2023 से मंजूर की है, जबकि 4 प्रतिशत देना आवश्यक था। इतना ही नहीं, एरियर भी सिर्फ छह महीने का ही दिया गया है, जिसे पेंशनरों के साथ अन्याय बताया गया। इस मौके पर सचिव डीडी राणा, उपाध्यक्ष सुरेश राणा, जितेंद्र वालिया, श्याम लाल, गजपाल सिंह, महेंद्र सिंह, महेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे। संवाद
000
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम मंडी यूनिट की बैठक सोमवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण भवन जेल रोड में हुई। इसकी अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष राजेश बहल ने की। इस दौरान पेंशनरों से जुड़ी लंबित मांगों और समस्याओं पर चर्चा की गई। फोरम ने वित्तीय लाभों के समय पर भुगतान न होने पर रोष जताते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो चक्का जाम किया जाएगा।
बैठक की शुरुआत में दिवंगत पेंशनर सुंदर सिंह और आरडी मल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा। इकाई अध्यक्ष राजेश बहल ने कहा कि 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2022 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों को 2016 के संशोधित वेतनमान के अनुरूप लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और वेतनमान का एरियर एकमुश्त दिया जाए। मई 2022 के बाद रिटायर हुए पेंशनरों की लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी का भुगतान भी तत्काल किया जाना चाहिए। फोरम ने मांग की है कि महंगाई भत्ते की सभी लंबित किस्तों का भुगतान तुरंत किया जाए। उन्होंने बताया कि 70 से 75 वर्ष की आयु वर्ग के पेंशनरों को मिलने वाला 30 प्रतिशत एरियर अब तक नहीं दिया गया है, जिससे पेंशनरों में भारी असंतोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहल ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के लगभग 16 प्रतिशत देय महंगाई भत्ते में से केवल 3 प्रतिशत की किस्त जुलाई 2023 से मंजूर की है, जबकि 4 प्रतिशत देना आवश्यक था। इतना ही नहीं, एरियर भी सिर्फ छह महीने का ही दिया गया है, जिसे पेंशनरों के साथ अन्याय बताया गया। इस मौके पर सचिव डीडी राणा, उपाध्यक्ष सुरेश राणा, जितेंद्र वालिया, श्याम लाल, गजपाल सिंह, महेंद्र सिंह, महेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे। संवाद
000