{"_id":"68c5b8247160657230094372","slug":"landslide-disturbed-the-sleep-of-the-people-they-took-shelter-in-their-neighbours-houses-mandi-news-c-90-1-ssml1045-169501-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: भूस्खलन ने उड़ाई लोगों की नींद, पड़ोसियों के घर ली शरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: भूस्खलन ने उड़ाई लोगों की नींद, पड़ोसियों के घर ली शरण
विज्ञापन

विज्ञापन
धर्मपुर (मंडी)। ग्राम पंचायत सरसकान के रौह सापड़ी गांव में शुक्रवार रात अचानक हुए भारी भूस्खलन ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। लोगों को अपने घर छोड़कर पड़ोसियों के घरों में शरण लेनी पड़ी।
गांव के बीचोंबीच मिट्टी खिसकने से कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। जिन घरों के ऊपर भूस्खलन हुआ, वे परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में चले गए। गांववासियों अंजना देवी, ओमप्रकाश, देवराज, अनिल कुमार, नरेश कुमार, तारा देवी, अमित कुमार, पवन कुमार ने बताया कि हमने पहली बार इतनी बड़ी घटना देखी, पूरी रात नींद नहीं आई। उन्हें इस बात का पता तब चला जब घर के पास पानी बहाव बढ़ना शुरू हुआ।
स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत अस्थायी आश्रय और मुआवजा प्रदान किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते पहाड़ी लगातार खिसक रही है और खतरा अभी टला नहीं है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि नुकसान का आकलन कर शीघ्र मदद उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल ने बताया कि प्रभावित परिवारों को तिरपाल दे दिए हैं। ज्यादा खतरा होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है। संवाद

Trending Videos
गांव के बीचोंबीच मिट्टी खिसकने से कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। जिन घरों के ऊपर भूस्खलन हुआ, वे परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में चले गए। गांववासियों अंजना देवी, ओमप्रकाश, देवराज, अनिल कुमार, नरेश कुमार, तारा देवी, अमित कुमार, पवन कुमार ने बताया कि हमने पहली बार इतनी बड़ी घटना देखी, पूरी रात नींद नहीं आई। उन्हें इस बात का पता तब चला जब घर के पास पानी बहाव बढ़ना शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत अस्थायी आश्रय और मुआवजा प्रदान किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते पहाड़ी लगातार खिसक रही है और खतरा अभी टला नहीं है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि नुकसान का आकलन कर शीघ्र मदद उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल ने बताया कि प्रभावित परिवारों को तिरपाल दे दिए हैं। ज्यादा खतरा होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है। संवाद