{"_id":"68c5b5f584339ad7fd0ec578","slug":"landslide-in-rauh-sapri-of-sarsakan-damaged-eight-houses-people-fled-at-night-mandi-news-c-90-1-mnd1011-169514-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सरसकान के रौह, सापड़ी में भूस्खलन आठ घर क्षतिग्रस्त, रात को भागे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सरसकान के रौह, सापड़ी में भूस्खलन आठ घर क्षतिग्रस्त, रात को भागे लोग
विज्ञापन

धर्मपुर के सरसकान पंचायत में मलबे की चपेट में आया मकान। स्त्रोत- जागरूक पाठक
विज्ञापन
धर्मपुर (मंडी)। ग्राम पंचायत सरसकान के रौह और सापड़ी गांव में शनिवार रात भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई। यहां करीब आठ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई घर खतरे की जद में आ गए। करीब 30 परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रभावित परिवारों ने पूरी रात दूसरे के घरों में शरण ली।
ग्रामीणों का कहना है कि अचानक जमीन खिसक गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि भूस्खलन के बाद आया मलबा घरों के पास से मुड़ गया अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। समय रहते गांववासियों को इसकी भनक लग गई और वे सुरक्षित स्थान की ओर निकल गए। इससे वहां जानमाल का नुकसान होने से बच गया ।
भूस्खलन से गांव के बीचोंबीच दरारें पड़ गईं। मिट्टी और मलबा कई घरों तक जा पहुंचा। कुछ घरों की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं। लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पहाड़ी लगातार खिसक रही है और खतरा लगातार बना हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने हालात का बारीकी से निरीक्षण किया। भाजपा नेता रजत ठाकुर और विधायक चंद्रशेखर की पत्नी कविता शेखर ने भी प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। थाना प्रभारी विनोद कुमार अपने दलबल के साथ सुरक्षा प्रबंधों में जुटे रहे। उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रभावितों के लिए राजकीय उच्च पाठशाला रखेड़ा में राहत कैंप बनाया गया है। प्रभावित परिवारों को तिरपाल, राशन की किटें बांटी हैं। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर तुरंत धर्मपुर-कांढापत्तन-रखेड़ा सड़क को बहाल कर दिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार भी दल-बल सहित मौके पर मौजूद रहे।
000

Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि अचानक जमीन खिसक गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि भूस्खलन के बाद आया मलबा घरों के पास से मुड़ गया अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। समय रहते गांववासियों को इसकी भनक लग गई और वे सुरक्षित स्थान की ओर निकल गए। इससे वहां जानमाल का नुकसान होने से बच गया ।
विज्ञापन
विज्ञापन
भूस्खलन से गांव के बीचोंबीच दरारें पड़ गईं। मिट्टी और मलबा कई घरों तक जा पहुंचा। कुछ घरों की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं। लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पहाड़ी लगातार खिसक रही है और खतरा लगातार बना हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने हालात का बारीकी से निरीक्षण किया। भाजपा नेता रजत ठाकुर और विधायक चंद्रशेखर की पत्नी कविता शेखर ने भी प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। थाना प्रभारी विनोद कुमार अपने दलबल के साथ सुरक्षा प्रबंधों में जुटे रहे। उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रभावितों के लिए राजकीय उच्च पाठशाला रखेड़ा में राहत कैंप बनाया गया है। प्रभावित परिवारों को तिरपाल, राशन की किटें बांटी हैं। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर तुरंत धर्मपुर-कांढापत्तन-रखेड़ा सड़क को बहाल कर दिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार भी दल-बल सहित मौके पर मौजूद रहे।
000