{"_id":"6973bbcbb12ea12b85052bc1","slug":"made-youtube-her-guru-now-she-is-a-master-in-sewing-and-embroidery-mandi-news-c-90-1-ssml1045-183499-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: यू-ट्यूब को बनाया गुरु, अब सिलाई-कढ़ाई में बनी मास्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: यू-ट्यूब को बनाया गुरु, अब सिलाई-कढ़ाई में बनी मास्टर
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। प्रतिस्पर्धा की दौड़ में यू-ट्यूब और सोशल मीडिया लोगों के लिए सफलता और ख्याति का साधन बना है। इससे जुड़कर लोग पहचान के साथ इसे कमाई का जरिया भी बना रहे हैं। ऐसी ही मिसाल पेश की है मंडी शहर के समखेतर निवासी 27 वर्षीय रीना ठाकुर ने।
यू-ट्यूब पर सिलाई कढ़ाई कार्य सीख कर उन्होंने इसे आजीविका के रूप में अपनाया। आज अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं। महिलाओं के उत्थान में बेहतर कार्यों के लिए उन्हें गत सप्ताह जम्मू में आयोजित बेटियां फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आशीर्वाद अवार्ड से पुरस्कृत किया। इससे पहले भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से उन्हें पुरस्कृत किया है। रीना ने मंडी शहर के समखेतर में बेटियां फाउंडेशन से जुड़ कर इसी नाम से बूटीक शुरू किया है।
अब तक 30 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई कार्य सिखाया है। रीना ने बताया कि 2021 में यू-ट्यूब से सिलाई कढ़ाई कार्य सीखते हुए घर-घर मार्केटिंग भी की। पहचान बनने पर 2022 में उनके पास पांच महिलाएं काम सीख रही थीं, धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई। बेटियां फाउंडेशन से जुड़ कर स्कूल, कॉलेज, पुलिस विभाग और अन्य संस्थानों में जागरूकता शिविर लगा कर महिला उत्थान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए कार्य कर रही हैं। उनका बचपन से ही समाज सेवा और महिलाओं के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करना सपना रहा है। जिस तरह से समाज नवजात बच्चों को सड़कों पर फेंक रहा है बेहतर है कि वह उन्हें बेटियां फाउंडेशन को दें, ताकि उनका बेहतर लालन पालन किया जा सके।
000
Trending Videos
यू-ट्यूब पर सिलाई कढ़ाई कार्य सीख कर उन्होंने इसे आजीविका के रूप में अपनाया। आज अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं। महिलाओं के उत्थान में बेहतर कार्यों के लिए उन्हें गत सप्ताह जम्मू में आयोजित बेटियां फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आशीर्वाद अवार्ड से पुरस्कृत किया। इससे पहले भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से उन्हें पुरस्कृत किया है। रीना ने मंडी शहर के समखेतर में बेटियां फाउंडेशन से जुड़ कर इसी नाम से बूटीक शुरू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक 30 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई कार्य सिखाया है। रीना ने बताया कि 2021 में यू-ट्यूब से सिलाई कढ़ाई कार्य सीखते हुए घर-घर मार्केटिंग भी की। पहचान बनने पर 2022 में उनके पास पांच महिलाएं काम सीख रही थीं, धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई। बेटियां फाउंडेशन से जुड़ कर स्कूल, कॉलेज, पुलिस विभाग और अन्य संस्थानों में जागरूकता शिविर लगा कर महिला उत्थान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए कार्य कर रही हैं। उनका बचपन से ही समाज सेवा और महिलाओं के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करना सपना रहा है। जिस तरह से समाज नवजात बच्चों को सड़कों पर फेंक रहा है बेहतर है कि वह उन्हें बेटियां फाउंडेशन को दें, ताकि उनका बेहतर लालन पालन किया जा सके।
000