सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Snowfall blocked 64 roads, and power was also cut off due to the failure of 901 transformers.

Mandi News: बर्फबारी से 64 सड़कें अवरुद्ध, 901 ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली भी गुल

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
Snowfall blocked 64 roads, and power was also cut off due to the failure of 901 transformers.
विज्ञापन
गोहर/थुनाग/करसोग/(मंडी)। जिला मंडी के नाचन, सराज, करसोग और बरोट क्षेत्र में बर्फबारी से पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिकारी देवी में 90 सेंटीमीटर जबकि कमरुनाग मंदिर क्षेत्र में 45 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है। थुनाग और गोहर प्रशासन ने शिकारी देवी और कमरुनाग की ओर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
Trending Videos

बर्फबारी के कारण जिलेभर में 64 सड़कें ठप हैं। अकेले सराज में 39 सड़कें हिमपात के कारण ठप पड़ गई हैं। बिजली के 901 ट्रांसफार्मर बाधित चल रहे हैं। सबसे अधिक बिजली ट्रांसफार्मर गोहर में 369, सुंदरनगर में 204, धर्मपुर में 127 ठप हैं। ट्रांसफार्मर ठप होने से कई पंचायतों में बिजली गुल हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

थाची के गांव गोथला में लगभग 25 सेंटीमीटर, सोमगाड़ में 30 सेंटीमीटर और शैट्टाधार में 35 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। पांगणा क्षेत्र के शिवा देओरा, मदन गढ़, कनसर, डाबरू द्वार, चौराशणी, रुसवाड़ा, खनियुड़ी, बडार, भुंडल, कंजीहला गलू, फैसीधार, कमरुदेव, निहरी, झुंगी, घरोट, पंडार, चौकी, जाच्छ कांढा, भ्याणा गढ़, चरखड़ी, रेश्टाधार, चिंढी तथा फरासधार में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। करसोग के च्वासी गढ़,धमून, दोफाधार, बैहड़ी धार, माहूंनाग क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछने से मौसम में ठंडक लौट आई है।
बरोट मुल्थान में 2 सेंटीमीटर से 6 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। बड़ा गांव, कोठीकोहड़, मियोट, रोलिंग, धरमाण, मलाह, पोलिंग, भुजलिंग, राजगुंधा में 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। मुल्थान-बरोट-बड़ागांव- कोठी कोहड़ सड़क, बरोट-मुल्थान-लोहारड़ी, बड़ा-राजगुंधा-बिलिंग, बरोट-मियोट, बोचिंग-रोलिंग सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हो गई हैं।
किसान गुलजारी लाल, हेम सिंह, लीला प्रकाश, जीत कुमार, प्रेम सिंह, महेंद्र कुमार, देश राज, नेत्र सिंह आदि ने बताया कि बारिश और बर्फबारी सेब के पौधों और फसलों के लिए वरदान साबित होगी। एसडीएम गोहर देवी राम ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर राहत एवं बहाली कार्य तुरंत शुरू किए जाएंगे। वर्षा और बर्फबारी मटर, आलू, सेब, बादाम, आड़ू, प्लम, कीवी और खुमानी जैसी नगदी फसलों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
....
मानसून की तबाही के बाद बर्फबारी ने दी राहत
थुनाग क्षेत्र में बर्फबारी से सेब, आड़ू और अन्य फलदार पौधों को काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं। जंजैहली-करसोग वाया रायगढ़, जंजैहली-छतरी समेत दो दर्जन से ज्यादा मार्ग अवरुद्ध हैं। स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। एसडीएम थुनाग संजीत कुमार ने बताया कि उपमंडल थुनाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी जारी है, जबकि निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।
0000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed