{"_id":"6924b39d3d5a45569e089138","slug":"naib-subedar-pyaar-chand-rana-of-bhajrala-passed-away-mandi-news-c-90-1-ssml1025-177202-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: भजराला के नायब सूबेदार प्यार चंद राणा का निधन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: भजराला के नायब सूबेदार प्यार चंद राणा का निधन
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन
भजराला में नायब सूबेदार प्यार चंद को अंतिम विदाई देते सेना के जवान और स्थानीय लोग। -स्रोत : जाग
विज्ञापन
चौंतड़ा (मंडी)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मटरु के भजराला निवासी नायब सूबेदार प्यार चंद राणा का सोमवार सुबह बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी उम्र 45 वर्ष थी और वे भारतीय सेना में जम्मू स्थित नगरोटा में सेवाएं दे रहे थे।
कुछ समय से सिर दर्द की शिकायत के कारण उन्हें चंडीगढ़ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौारन ब्रेन ट्यूमर की पुष्टि हुई थी। रविवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। सोमवार को उनका शव भजराला गांव स्थित नए आवास में लाया गया और स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 15 वर्षीय बेटे शिवम पुन ने मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर सेना की टुकड़ी ने उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी। प्यार चंद राणा वर्ष 2000 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका पैतृक गांव बैजनाथ हलके के धरमान में स्थित छोटा भंगाल था। पिछले चार वर्षों से उनका परिवार मटरु पंचायत के भजराला गांव में बनाए नए घर में रह रहा था। वह अपने पीछे बेटा, 13 वर्षीय बेटी पलक, पत्नी और माता-पिता को छोड़ गए हैं। धरमान पंचायत के पूर्व प्रधान संजय ठाकुर ने कहा कि वह मिलनसार थे। उनका यूं जाना अत्यंत दुखद है।
Trending Videos
कुछ समय से सिर दर्द की शिकायत के कारण उन्हें चंडीगढ़ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौारन ब्रेन ट्यूमर की पुष्टि हुई थी। रविवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। सोमवार को उनका शव भजराला गांव स्थित नए आवास में लाया गया और स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 15 वर्षीय बेटे शिवम पुन ने मुखाग्नि दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर सेना की टुकड़ी ने उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी। प्यार चंद राणा वर्ष 2000 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका पैतृक गांव बैजनाथ हलके के धरमान में स्थित छोटा भंगाल था। पिछले चार वर्षों से उनका परिवार मटरु पंचायत के भजराला गांव में बनाए नए घर में रह रहा था। वह अपने पीछे बेटा, 13 वर्षीय बेटी पलक, पत्नी और माता-पिता को छोड़ गए हैं। धरमान पंचायत के पूर्व प्रधान संजय ठाकुर ने कहा कि वह मिलनसार थे। उनका यूं जाना अत्यंत दुखद है।