{"_id":"69765ea0bba3277aa8067fa0","slug":"snowfall-cuts-off-rohanda-nihari-mandi-news-c-90-1-mnd1021-183783-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: बर्फबारी से रोहांडा, निहरी का संपर्क कटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: बर्फबारी से रोहांडा, निहरी का संपर्क कटा
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल सुंदरनगर में बर्फबारी से रोहांडा और निहरी के बागवानों के चेहरे तो खिल गए लेकिन जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रोहांडा और निहरी का संपर्क सुंदरनगर मुख्यालय से कट गया है। सुंदरनगर उपमंडल में अभी तक सात रूटों पर बसें नहीं पा रही हैं। सुंदरनगर के सबसे लंबे रूट वाली मंडी-रिकांगपिओ भी केवल करसोग तक जा रही है। सुंदरनगर के दूरवर्ती पंचायतों में गईं बसें वापस नहीं पहुंची हैं। सुंदरनगर में अब तक 40 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। देर शाम तक ठीक होने की संभावना है। निहरी तहसील मुख्यालय में शनिवार को ही बिजली बहाल कर दी थी।
....
बागवानों के चेहरे खिले
बर्फबारी से बागवानों के चेहरे खिले हैं। काफी अरसे के बाद हुई बर्फबारी से सेब के बगीचे में चिलिंग ऑवर्स पूरे होने की संभावना है। बर्फबारी से सेब और अन्य फसलों को सूखे की मार से हो रही अन्य बीमारियों पर भी लगाम लग गई। निहरी के बागवान विक्की ठाकुर ने बताया कि निहरी में आठ साल के बाद 75 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। अब फसल और अन्य फलों को भी नव जीवन मिला है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल भी सुरक्षित हो गई।
....
निहरी में सरकार गांव का द्वार का कार्यक्रम स्थगित
सुंदरनगर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत निहरी सहित आसपास की पांच पंचायतों घड़ोई, मराहड़ा, बजीहन, जरल और बंदली के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम 28 जनवरी को होना था जिसे स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम पांच फरवरी को होगा।
....
रविवार शाम तक रोहांडा चौकी से पंडार तक सड़क बहाल होने को संभावना है। शाम तक बिजली के ट्रांसफार्मर भी बहाल हो जाएंगे। 28 जनवरी को निहरी में होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम स्थगित किया है। यह कार्यक्रम 5 फरवरी को होगा।
-अमर नेगी, एसडीएम सुंदरनगर
000
Trending Videos
....
बागवानों के चेहरे खिले
बर्फबारी से बागवानों के चेहरे खिले हैं। काफी अरसे के बाद हुई बर्फबारी से सेब के बगीचे में चिलिंग ऑवर्स पूरे होने की संभावना है। बर्फबारी से सेब और अन्य फसलों को सूखे की मार से हो रही अन्य बीमारियों पर भी लगाम लग गई। निहरी के बागवान विक्की ठाकुर ने बताया कि निहरी में आठ साल के बाद 75 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। अब फसल और अन्य फलों को भी नव जीवन मिला है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल भी सुरक्षित हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
....
निहरी में सरकार गांव का द्वार का कार्यक्रम स्थगित
सुंदरनगर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत निहरी सहित आसपास की पांच पंचायतों घड़ोई, मराहड़ा, बजीहन, जरल और बंदली के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम 28 जनवरी को होना था जिसे स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम पांच फरवरी को होगा।
....
रविवार शाम तक रोहांडा चौकी से पंडार तक सड़क बहाल होने को संभावना है। शाम तक बिजली के ट्रांसफार्मर भी बहाल हो जाएंगे। 28 जनवरी को निहरी में होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम स्थगित किया है। यह कार्यक्रम 5 फरवरी को होगा।
-अमर नेगी, एसडीएम सुंदरनगर
000