{"_id":"697ba42fd5ce937a050982e1","slug":"students-from-mandi-district-leave-for-chandigarh-for-on-job-training-mandi-news-c-90-1-ssml1024-184109-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: मंडी जिले के विद्यार्थी ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए चंडीगढ़ रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: मंडी जिले के विद्यार्थी ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए चंडीगढ़ रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तहत मंडी जिले के स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य अनुभव देने के उद्देश्य से चंडीगढ़ में तीन दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पर्यटन एवं आतिथ्य (टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी) के 155 विद्यार्थी वीरवार से शनिवार तक, जबकि आईटी आईटीईएस सेक्टर के 136 विद्यार्थी 3 से 5 फरवरी तक भाग लेंगे।
डाइट मंडी के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें भविष्य के कॅरिअर विकल्पों के बारे में स्पष्ट दृष्टि देना है। बताया कि पर्यटन एवं आतिथ्य सेक्टर के विद्यार्थियों को होटल उद्योग के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं आईटी आईटीईएस सेक्टर के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पाइथन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की प्रधानाचार्य जयश्री कपूर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में अकादमिक शिक्षा के साथ व्यावसायिक और तकनीकी कॅरिअर अपनाने की सोच को मजबूत करते हैं और उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाते हैं।
Trending Videos
डाइट मंडी के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें भविष्य के कॅरिअर विकल्पों के बारे में स्पष्ट दृष्टि देना है। बताया कि पर्यटन एवं आतिथ्य सेक्टर के विद्यार्थियों को होटल उद्योग के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं आईटी आईटीईएस सेक्टर के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पाइथन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की प्रधानाचार्य जयश्री कपूर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में अकादमिक शिक्षा के साथ व्यावसायिक और तकनीकी कॅरिअर अपनाने की सोच को मजबूत करते हैं और उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाते हैं।