Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Pyar Singh Thakur said The corporation is running on the back of dilapidated buses; there are neither spare parts nor toolkits in the workshops
{"_id":"697c8a90fa755c21300cda20","slug":"video-mandi-pyar-singh-thakur-said-the-corporation-is-running-on-the-back-of-dilapidated-buses-there-are-neither-spare-parts-nor-toolkits-in-the-workshops-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: प्यार सिंह ठाकुर बोले- खटारा बसों के सहारे चल रहा निगम, न कर्मशालाओं में पुर्जे और न ही टूलकिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: प्यार सिंह ठाकुर बोले- खटारा बसों के सहारे चल रहा निगम, न कर्मशालाओं में पुर्जे और न ही टूलकिट
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने प्रदेश सरकार और परिवहन निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज मंडी में संपन्न हुए संघ के राज्य सम्मेलन में निगम के कर्मचारियों ने सरकार और प्रबंधन पर कई संगीन आरोप लगाए। इस सम्मेलन में मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा और द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में चल रही कर्मशालाओं की हालत बेहद ही खराब है। इन कर्मशालाओं में न तो कलपुर्जे हैं और न ही काम करने के लिए जरूरी उपकरण। बावजूद इसके परिवहन निगम के कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं देकर खटारा बसों को चला रहे हैं। निगम की खटारा बसें अपनी अंतिम सांसों पर चल रही हैं जोकि 10 किमी की दूरी भी तय नहीं कर पा रही हैं। 16 लाख किमी का सफर पूरा कर चुकी बसों को भी चलाया जा रहा है। जो नई गाड़ियां लाई जा रही हैं उनकी मुरम्मत के लिए न तो पुर्जे उपलब्ध हैं और न ही टूलकिट। इन्होंने परिवहन विभाग देख रहे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से अपने विभाग की तरफ ध्यान देने की मांग उठाई है। प्यार सिंह ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के पास परिवहन निगम को बचाने का दायित्व है। लेकिन वे संजीदगी से इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि वे इस तरफ ध्यान देते हैं तो फिर निगम के कर्मचारी भी यात्रियों को सुगम यात्रा करवाने की तरफ ध्यान दे सकते हैं। इन्होंने सरकार और निगम से मांग उठाई कि पूर्व की सरकारों के समय में जो पीस मील वर्कर रखे गए थे उन्हें तुरंत प्रभाव से नियमित किया जाए। इस प्रकार की व्यवस्था पूर्व सरकार द्वारा की गई थी लेकिन मौजूदा सरकार इन्हें नियमित नहीं कर रही है। इन्होंने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने जल्द ही इनकी समस्याओं और मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो फिर ये सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे भाजपा के युवा नेता आश्रय शर्मा, मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता व मजदूर संघ के नेता भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।