{"_id":"6914c7042e20d7f6c50adb17","slug":"the-police-department-has-intensified-its-efforts-to-improve-traffic-management-mandi-news-c-90-1-ssml1025-175932-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस विभाग ने तेज की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस विभाग ने तेज की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 13 Nov 2025 05:11 AM IST
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर शहर की सड़कों पर जाम के चलते थमी वाहनों की रफतार। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। जोगिंद्रनगर शहर में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस एक्शन में आ गई है। सरकाघाट सड़क पर आईडल पार्क वाहनों पर नकेल करते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा रहा है। रेलवे क्रॉसिंग के समीप वाहनों से यात्रियों के उतार-चढ़ाव पर रोक लगा दी है। निगम की बसों को भी 50 मीटर दूर आरक्षित बस ठहराव के समीप यात्रियों को चढ़ाने व उतारने की हिदायत दी है।
पुलिस थाना चौक के समीप यातायात लाइटों की समय सारणी में बदलाव किया है। इसके अलावा बस अड्डे के समीप यात्रियों के वाहनों के एक ठहराव पर वाहनों के अतिक्रमण को भी पुलिस ने हटाकर आगंतुकों को बड़ी राहत प्रदान की है।
जोगिंद्रनगर शहर के पठानकोट चौक से सटी सब्जी मंडी के बाहर फल व सब्जियाें की लोडिंग व अनलोडिंग पर पुलिस ने रोक लगाकर मंडी-पठानकोट हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुधारने की कदमताल शुरू की है। इससे यहां जाम की स्थिति काफी हद तक कम होगी। समस्या से निपटने को लेकर पुलिस विभाग ने एक और योजना का प्रारूप तैयार करना शुरू किया है।
शहर की सड़कों में दौड़ रही निजी स्कूलों की बसों के ठहराव को लेकर भी स्थान आरक्षित होंगे। इसकी कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है। सुबह आठ से साढ़े दस बजे और देर शाम चार बजे से 6 बजे तक शहर की सड़कों में मालवाहक वाहनों से माल उतारने-चढ़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
-देवराज, डीएसपी पधर
Trending Videos
पुलिस थाना चौक के समीप यातायात लाइटों की समय सारणी में बदलाव किया है। इसके अलावा बस अड्डे के समीप यात्रियों के वाहनों के एक ठहराव पर वाहनों के अतिक्रमण को भी पुलिस ने हटाकर आगंतुकों को बड़ी राहत प्रदान की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर शहर के पठानकोट चौक से सटी सब्जी मंडी के बाहर फल व सब्जियाें की लोडिंग व अनलोडिंग पर पुलिस ने रोक लगाकर मंडी-पठानकोट हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुधारने की कदमताल शुरू की है। इससे यहां जाम की स्थिति काफी हद तक कम होगी। समस्या से निपटने को लेकर पुलिस विभाग ने एक और योजना का प्रारूप तैयार करना शुरू किया है।
शहर की सड़कों में दौड़ रही निजी स्कूलों की बसों के ठहराव को लेकर भी स्थान आरक्षित होंगे। इसकी कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है। सुबह आठ से साढ़े दस बजे और देर शाम चार बजे से 6 बजे तक शहर की सड़कों में मालवाहक वाहनों से माल उतारने-चढ़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
-देवराज, डीएसपी पधर