{"_id":"696293d0f77d09279e07e83f","slug":"trouble-due-to-vacant-posts-of-officers-in-sandhol-tehsil-mandi-news-c-90-1-ssml1025-182144-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: संधोल तहसील मेें अधिकारियों के पद रिक्त होने से परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: संधोल तहसील मेें अधिकारियों के पद रिक्त होने से परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
संधोल (मंडी)। संधोल तहसील मुख्यालय में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद रिक्त होने के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो माह से तहसीलदार का पद खाली है, जबकि नायब तहसीलदार का पद लगभग दो वर्षों से रिक्त है। प्रतिनियुक्ति के सहारे तहसील कार्यालय का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
पूर्व सरकार के कार्यकाल में संधोल में एसडीएम का कैंप कार्यालय संचालित होता था, लेकिन नायब तहसीलदार की तैनाती न होने के कारण यह कार्यालय भी करीब पांच वर्षों से बंद पड़ा है। वर्तमान में तहसील का कार्य प्रतिनियुक्ति पर तैनात तहसीलदार टिहरा के जिम्मे है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को अपने जरूरी कार्यों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
करीब एक माह पूर्व यहां एक महिला तहसीलदार की नियुक्ति के आदेश हुए थे, लेकिन पदभार संभालने से पहले ही उन्होंने अपना स्थानांतरण करवा लिया। इसके बाद से संधोल तहसील एक बार फिर पूरी तरह उपेक्षित रह गई है। संधोल सेवा विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मान सिंह सकलानी, पदाधिकारी प्रेम चंद गुलेरिया, जीएस भंडारी व अन्य का आरोप है कि संधोल जैसे दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्र को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।
0000
पक्ष
Trending Videos
पूर्व सरकार के कार्यकाल में संधोल में एसडीएम का कैंप कार्यालय संचालित होता था, लेकिन नायब तहसीलदार की तैनाती न होने के कारण यह कार्यालय भी करीब पांच वर्षों से बंद पड़ा है। वर्तमान में तहसील का कार्य प्रतिनियुक्ति पर तैनात तहसीलदार टिहरा के जिम्मे है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को अपने जरूरी कार्यों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब एक माह पूर्व यहां एक महिला तहसीलदार की नियुक्ति के आदेश हुए थे, लेकिन पदभार संभालने से पहले ही उन्होंने अपना स्थानांतरण करवा लिया। इसके बाद से संधोल तहसील एक बार फिर पूरी तरह उपेक्षित रह गई है। संधोल सेवा विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मान सिंह सकलानी, पदाधिकारी प्रेम चंद गुलेरिया, जीएस भंडारी व अन्य का आरोप है कि संधोल जैसे दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्र को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।
0000
पक्ष