{"_id":"694d38b77e48490a160c1d32","slug":"new-year-celebrations-zero-tolerance-for-drunk-driving-and-unruly-behavior-on-new-year-eve-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year Celebrations: न्यू ईयर पर नशे में वाहन चलाने और हुड़दंग पर जीरो टॉलरेंस, रातभर होगी पेट्रोलिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year Celebrations: न्यू ईयर पर नशे में वाहन चलाने और हुड़दंग पर जीरो टॉलरेंस, रातभर होगी पेट्रोलिंग
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 25 Dec 2025 06:46 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान नशे में वाहन चलाने, हुड़दंग, तेज रफ्तार और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी गतिविधियों पर खैर नहीं। पुलिस मुख्यालय ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हिमाचल पुलिस ने कानून व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान नशे में वाहन चलाने, हुड़दंग, तेज रफ्तार और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Trending Videos
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्रीथ एनालाइजर से जांच, ओवरस्पीडिंग पर नजर और बिना हेलमेट/सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा रातभर गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) बढ़ाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। पुलिस को होटल, क्लब, रिजॉर्ट और सार्वजनिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अव्यवस्था पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से नया साल मनाएं
डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा कि नववर्ष का स्वागत उत्साह के साथ जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए। नशे में वाहन चलाना और हुड़दंग न केवल आपकी, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। आम जनता और पर्यटकों से अपील है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से नया साल मनाएं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।