{"_id":"694d277ab31cf0f35e0a2e67","slug":"three-youths-arrested-in-shimla-and-theog-with-23-92-grams-of-heroin-other-items-also-recovered-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: शिमला और ठियोग में 23.92 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार, बरामद किया गया ये सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: शिमला और ठियोग में 23.92 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार, बरामद किया गया ये सामान
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:31 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के ठियोग और शिमला में एक ही दिन में पुलिस ने कार्रवाई कर 23.92 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
ठियोग में आरोपी के कब्जे से बरामद चिट्टा, जला हुआ नोट और इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने की मशीन
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
जिला पुलिस ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ मिशन भरोसा के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। ठियोग और शिमला में एक ही दिन में पुलिस ने कार्रवाई कर 23.92 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में सूचना के आधार पर घरों में दबिश देकर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है।
Trending Videos
आरोपियों से चिट्टे के अलावा सिरिंज, जले हुए नोट और इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने की मशीन की बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पहला मामला ठियोग क्षेत्र का है। यहां पर डिटेक्शन सेल की टीम ने सूचना के आधार पर धमांदरी के जनोटी गांव में दबिश दी। इस दौरान आरोपी सुनील उर्फ सोनू के कब्जे से 17.560 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के कब्जे से दस रुपये का जला हुआ नोट इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने की मशीन भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर आगामी कार्रवाई के लिए मामला थाना ठियोग के सुपुर्द कर दिया गया है। दूसरा मामला कृष्णानगर क्षेत्र का है। यहां पर पुलिस ने एक घर में दबिश दी। इस दौरान घर में दो युवक मौजूद थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान युवकों के कब्जे से 6.360 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान अंकुश उर्फ सुदामा निवासी कृष्णानगर और प्रवीण चौहान निवासी कृष्णानगर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से जले हुए नोट, सीरिंज और इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने की मशीन भी बरामद की गई है। विशेष टीम ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,29 के तहत केस दर्जकर मामले को आगामी कार्रवाई के लिए सदर पुलिस थाना के सुपुर्द कर दिया है।
जिला पुलिस ने शिमला और ठियोग में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर चिट्टे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मिशन भरोसा के तहत नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।- संजीव कुमार गांधी, एसएसपी शिमला