सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Rajya Sabha MP Harsh Mahajan said pace of rail projects has slowed down due to negligence of Himachal govt

Himachal News: राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन बोले- हिमाचल सरकार की लापरवाही से रेल परियोजनाओं की गति हुई धीमी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 19 Dec 2025 06:30 PM IST
सार

शुक्रवार को जारी बयान में  राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि प्रदेश में रेल परियोजनाओं की धीमी प्रगति के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Rajya Sabha MP Harsh Mahajan said pace of rail projects has slowed down due to negligence of Himachal govt
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा है कि प्रदेश में रेल परियोजनाओं की धीमी प्रगति के लिए राज्य सरकार की नाकामी, लापरवाही और प्रतिबद्धता की कमी जिम्मेदार है। भानुपल्ली–बिलासपुर–बैरी (63 किलोमीटर) नई रेल लाइन परियोजना इसका उदाहरण बन चुकी है।

Trending Videos

शुक्रवार को जारी बयान में हर्ष महाजन ने बताया कि यह परियोजना लागत-साझाकरण के आधार पर स्वीकृत की गई है। इसमें 75 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र और 25 प्रतिशत हिमाचल प्रदेश सरकार की है। इसके अतिरिक्त 70 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि लागत राज्य सरकार को वहन करनी है। भूमि लागत सहित इस परियोजना की विस्तृत अनुमानित लागत 6753 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए हिमाचल प्रदेश में 124 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है, लेकिन कांग्रेस सरकार अब तक केवल 82 हेक्टेयर भूमि ही उपलब्ध करा पाई है। बिलासपुर से बैरी तक की शेष भूमि आज तक राज्य सरकार द्वारा नहीं सौंपी गई है, जिससे परियोजना का कार्य सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है। भूमि की अनुपलब्धता के कारण परियोजना समय पर पूरी नहीं हो पा रही है। परियोजना पर अब तक 5252 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। लागत-साझाकरण के अनुसार हिमाचल प्रदेश सरकार को 2711 करोड़ रुपये का योगदान देना था, लेकिन राज्य सरकार ने अपने हिस्से में से केवल 847 करोड़ रुपये ही जमा किए हैं। इस प्रकार प्रदेश सरकार पर 1863 करोड़ रुपये का बकाया है, जो परियोजना की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी वित्तीय और प्रशासनिक प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने के कारण यह महत्वपूर्ण परियोजना प्रभावित हुई है। केंद्र सरकार पूरी तत्परता के साथ परियोजनाओं को आगे बढ़ाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस सरकार के सहयोग के बिना विकास कार्य संभव नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा बिलासपुर–मनाली–लेह रेल लाइन को रणनीतिक परियोजना के रूप में चिन्हित किया गया है। 489 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 270 किलोमीटर की सुरंगें प्रस्तावित हैं। इसकी अनुमानित लागत 1,31,000 करोड़ रुपये है। इतनी महत्वपूर्ण परियोजना के लिए भी राज्य सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार का रवैया निराशाजनक बना हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed