सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Rampur Bushahar News ›   30 crore rupees will be spent on improving education in Rampur Vidhansabha constituency

रामपुर विस क्षेत्र में 30 करोड़ से होंगे शिक्षा सुधार के कार्य : रोहित ठाकुर

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
30 crore rupees will be spent on improving education in Rampur Vidhansabha constituency
दत्तनगर स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्या​र्थियों को सम्मानित करते मंत्री। स्रोत : डीपीआरओ
विज्ञापन
शिक्षा मंत्री ने दत्तनगर स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी विद्यार्थी किए सम्मानित
Trending Videos

साइंस ब्लॉक के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से विद्यालयों और महाविद्यालयों के नए भवनों के निर्माण और पुराने भवनों के मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा नए स्कूल मैदान, पुराने मैदानों की मरम्मत और शैक्षणिक संस्थानों की चहारदीवारी के निर्माण कार्य किए जाएंगे। यह बात रामपुर के दत्तनगर स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दत्तनगर में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने दत्तनगर पाठशाला का बोर्ड की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम रहने और शिक्षा बोर्ड की रैंकिंग के टॉप 100 विद्यार्थियों में से 29 विद्यार्थियों का चयन इसी स्कूल से होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान इस स्कूल में उनका तीसरी बार आना हुआ है, जोकि इस स्कूल की उत्कृष्टता को दर्शाता है। मंत्री ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की जन्म और कर्मभूमि रही है, इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों के दौरान अध्यापकों के 7,000 पद भरे गए हैं और काफी समय से लटके 2,000 अनियमित अध्यापकों को नियमित किया गया है। इसके अलावा 133 महाविद्यालयों में से 105 महाविद्यालय ऐसे थे, जहां रेगुलर प्रधानाचार्य नहीं थे, उन्हें भी भरा गया है। जेबीटी के पद भरने की प्रक्रिया जारी है और टीजीटी के 937 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्कूल की एनरोलमेंट अच्छी है, इसलिए इसे भी सीबीएसई के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में पहले ही दो व्यावसायिक ट्रेड दिए गए हैं और मापदंड के आधार पर तीसरा कृषि व्यावसायिक ट्रेड आने वाले सेशन में अप्रूव कर दिया जाएगा। उन्होंने स्कूल के लिए 100 डेस्क और टेबल उपलब्ध करवाने और स्कूल प्रबंधन की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए 50 हजार देने की घोषणा भी की। मंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे 60 मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री ने स्कूल की वर्ष 2025-26 की अन्वेषणा नामक स्मारिका का विमोचन भी किया। स्थानीय विधायक एवं सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंदलाल ने पारितोषिक प्राप्त करने वाले सभी मेधावी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने रामपुर और ननखड़ी कॉलेज के नए भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने का शिक्षा मंत्री से आग्रह किया। प्रधानाचार्य यशपाल ठाकुर ने वर्षभर की स्कूल गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पड़ी। इस मौके पर एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा लेखराज भारद्वाज, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा निशा भलूनी, जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी आदि मौजूद रहे।


2.24 करोड़ से हो रहा स्कूल के साइंस ब्लॉक का निर्माण

मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि 2.24 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल के साइंस ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य जारी है। साइंस ब्लॉक भवन की अंतिम मंजिल में आधुनिक सुविधाओं सहित एक बड़ा बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को संभावना तलाशने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साइंस ब्लॉक के कार्य और नीरथ स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत नीरथ स्कूल के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सड़क पर ओवर फुट ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, ताकि बच्चों की सुरक्षा बनी रहे, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

दत्तनगर स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करते मंत्री। स्रोत : डीपीआरओ

दत्तनगर स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करते मंत्री। स्रोत : डीपीआरओ

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article