सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Rampur Bushahar News ›   A bear injured a man and a woman in Karali, both referred to IGMC

Rampur Bushahar News: भालू ने व्यक्ति, महिला पर किया घायल, दोनों आईजीएमसी रेफर

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
A bear injured a man and a woman in Karali, both referred to IGMC
विज्ञापन
रामपुर के डंसा क्षेत्र के कराली गांव में अलग-अलग घटना
loader
Trending Videos

ग्रामीणों में दहशत, पिंजरा लगा भालू को पकड़ने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
डंसा (रामपुर बुशहर)। डंसा में भालू ने एक व्यक्ति और महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। डंसा में शाम को थाना बावड़ी के पास भालू झाड़ियों में छिपा था। कराली गांव निवासी सुरंजन अपनी बकरी को चराने थाना बावड़ी के आसपास पहुंचा। झाड़ियों में छिपे भालू ने सुरंजन पर हमला कर दिया। बचाव के लिए सुरंजन जोर-जोर से चिल्लाया। भालू यहां से ऊपर की ओर भाग गया। यहां से करीब सौ मीटर की दूरी पर कराली गांव की महिला उमा पत्नी राजेंद्र घास काट रही थी। भालू ने उस पर भी हमला कर दिया। बचाव के लिए महिला भी जोर-जोर से चिल्लाई। भालू वहां से भाग गया। महिला की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल रामपुर पहुंचाया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए देर रात को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। परिजनों ने इस बारे में पुलिस थाना रामपुर में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की है। इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवर अपनी भूख मिटाने के लिए खेतों की ओर रुख करते हैं। उन्होंने वन विभाग से वन क्षेत्र में फलदार पौधे लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में वन्य प्राणियों को जंगल में भरपेट खाने को भोजन उपलब्ध हो सके।
---

भालू के हमले की सूचना मिली है। दोनों घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग और सुरक्षा के मद्देनजर विभाग भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा स्थापित किया जाएगा। सोमवार शाम तक गांव के आसपास पिंजरा लगा दिया जाएगा। लोग खेतों और जंगलों में अकेले जाने से बचें। समूह में जाएं और बचाव के लिए लाठी साथ ले जाएं। --गुरहर्ष सिंह,डीएफओ, वन विभाग रामपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

---

मदद के लिए नंबर पर करें संपर्क
डंसा में पेश आई घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग ने चेताया है कि यदि भालू दिखाई दे, तो उसे उकसाएं नहीं, बल्कि तुरंत सुरक्षित दूरी बनाएं। वन विभाग से किसी भी तरह की मदद के लिए मोबाइल नंबर 94598-00007, 83672-00001 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article