{"_id":"68c6a50bf1680e57e6056704","slug":"the-health-of-the-villagers-of-four-panchayats-is-handed-over-to-one-doctor-rampur-hp-news-c-19-1-sml1055-601646-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार में चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार में चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
एक चिकित्सक के हवाले चार पंचायतों के ग्रामीणों का स्वास्थ्य
कई वर्षों से नर्स और फार्मासिस्ट समेत कई पद रिक्त
आपातकालीन सेवाओं में झेलनी पड़ रही भारी परेशानी
मरीजों को 18 किलोमीटर दूर भावानगर और 66 किलोमीटर दूर रामपुर की लगानी पड़ रही दौड़
संवाद न्यूज एजेंसी
भावानगर (किन्नौर)। जिला किन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं। लंबे समय से मरीजों को उपचार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक चिकित्सक के सहारे चार पंचायतों के ग्रामीणों का स्वास्थ्य है। अस्पताल में चिकित्सक, नर्स और फार्मासिस्ट की कमी खल रही है। स्टाफ की कमी की मार आपातकालीन सेवाओं पर अधिक पड़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार में चिकित्सक के तीन पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में एक चिकित्सक ही अपनी सेवाएं दे रहा है। अक्तूबर, 2023 से एक चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। यहां तैनात एक चिकित्सक को जनवरी, 2025 से डेपुटेशन पर दूसरे संस्थान पर भेजा गया है। स्टाफ की भारी कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। यहां स्टाफ नर्स के दो पद स्वीकृत हैं और वर्ष 2023 से दोनों पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं, फार्मासिस्ट का पद अक्तूबर, 2023 से रिक्त चल है। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद वर्ष 2021 से खाली है। इस स्वास्थ्य केंद्र से निचार, बरी, अपर सुंगरा और पौंडा पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलता है। हर साल करीब 12 हजार तक यहां ओपीडी रहती है। निचार पंचायत के प्रधान राजपाल नेगी, उप्रपधान पौंडा महावीर सिंह नेगी, उप्रपधान सुंगरा अजय नेगी, ज्ञावापालदेन नेगी, भारत भूषण नेगी, अविनाश नेगी, कृष्ण भगत नेगी और विनय सिंह नेगी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्टाफ की कमी से मरीजों का उपचार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को उपचार के लिए 18 किलोमीटर दूर भावानगर और 66 किलोमीटर दूर रामपुर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार और विभाग से शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने और रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाई है ताकि मरीजों को घर द्वार उपचार की सुविधा मिल सके।
रिक्त पदों को लेकर सरकार और विभाग के उच्चाधिकारियों को समय-समय पर पत्राचार से अवगत करवाया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द रिक्त पदों पर तैनाती होगी।-- डॉ. आरके नेगी, सीएमओ किन्नौर
कई वर्षों से नर्स और फार्मासिस्ट समेत कई पद रिक्त
आपातकालीन सेवाओं में झेलनी पड़ रही भारी परेशानी
मरीजों को 18 किलोमीटर दूर भावानगर और 66 किलोमीटर दूर रामपुर की लगानी पड़ रही दौड़
संवाद न्यूज एजेंसी
भावानगर (किन्नौर)। जिला किन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं। लंबे समय से मरीजों को उपचार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक चिकित्सक के सहारे चार पंचायतों के ग्रामीणों का स्वास्थ्य है। अस्पताल में चिकित्सक, नर्स और फार्मासिस्ट की कमी खल रही है। स्टाफ की कमी की मार आपातकालीन सेवाओं पर अधिक पड़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार में चिकित्सक के तीन पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में एक चिकित्सक ही अपनी सेवाएं दे रहा है। अक्तूबर, 2023 से एक चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। यहां तैनात एक चिकित्सक को जनवरी, 2025 से डेपुटेशन पर दूसरे संस्थान पर भेजा गया है। स्टाफ की भारी कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। यहां स्टाफ नर्स के दो पद स्वीकृत हैं और वर्ष 2023 से दोनों पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं, फार्मासिस्ट का पद अक्तूबर, 2023 से रिक्त चल है। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद वर्ष 2021 से खाली है। इस स्वास्थ्य केंद्र से निचार, बरी, अपर सुंगरा और पौंडा पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलता है। हर साल करीब 12 हजार तक यहां ओपीडी रहती है। निचार पंचायत के प्रधान राजपाल नेगी, उप्रपधान पौंडा महावीर सिंह नेगी, उप्रपधान सुंगरा अजय नेगी, ज्ञावापालदेन नेगी, भारत भूषण नेगी, अविनाश नेगी, कृष्ण भगत नेगी और विनय सिंह नेगी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्टाफ की कमी से मरीजों का उपचार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को उपचार के लिए 18 किलोमीटर दूर भावानगर और 66 किलोमीटर दूर रामपुर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार और विभाग से शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने और रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाई है ताकि मरीजों को घर द्वार उपचार की सुविधा मिल सके।
रिक्त पदों को लेकर सरकार और विभाग के उच्चाधिकारियों को समय-समय पर पत्राचार से अवगत करवाया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द रिक्त पदों पर तैनाती होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन