{"_id":"69318f30b30a6ef21809ef4e","slug":"aap-will-run-the-campaign-to-save-kinnaur-and-drive-out-congress-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-149434-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: आप चलाएगी किन्नौर बचाओ, कांग्रेस भगाओ अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: आप चलाएगी किन्नौर बचाओ, कांग्रेस भगाओ अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन साल में कागजी वादे बनकर रह गई कांग्रेस घोषणाएं : चौहान
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ(किन्नौर)। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के साथ किन्नौर के लोगों को ठगने का काम किया है। तीन साल में कांग्रेस सरकार की 90 फीसदी घोषणाएं कागजी वादे बनकर रह गई हैं। आम आदमी पार्टी इसके विरोध में किन्नौर बचाओ, कांग्रेस भगाओ आंदोलन शुरू करेगी। यह बात रिकांगपिओ में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आप के जिला पर्यवेक्षक श्रीकांत चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किन्नौर की जनता को सिर्फ फीता काटने की फोटो और अधूरी फाइलें दी हैं। उन्होंने विशेष रूप से जलविद्युत परियोजनाओं (हाइड्रो प्रोजेक्ट्स) को लेकर सरकार को घेरा। आरोप लगाया कि शोंगटोंग-कड़छम और 22 नए 828 मेघावाट हाइड्रो प्रोजेक्ट पूरी तरह से अटके पड़े हैं, जिससे रोजगार और राजस्व का नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने किन्नौर के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा किया है। बड़ी-बड़ी घोषणाएं रिबन काटने की फोटो खिचाने तक ससिमित हैं। उन्हाेंने दावा किया कि सरकारी उदासीनता के कारण किन्नौर का पर्यटन मौत के मुंह में है। सड़कें टूटी हुई हैं। होमस्टे खाली पड़े हैं और कचरे के प्रबंधन में नाकामी के कारण जिला प्लास्टिक का ढेर बनता जा रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि अधर में लटके हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, टूटी सड़कों और पर्यटन योजनाओं पर ठोस काम शुरू नहीं हुआ, तो आम आदमी पार्टी पूरे जिले में किन्नौर बचाओ, कांग्रेस भगाओ महाआंदोलन शुरू करेगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ(किन्नौर)। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के साथ किन्नौर के लोगों को ठगने का काम किया है। तीन साल में कांग्रेस सरकार की 90 फीसदी घोषणाएं कागजी वादे बनकर रह गई हैं। आम आदमी पार्टी इसके विरोध में किन्नौर बचाओ, कांग्रेस भगाओ आंदोलन शुरू करेगी। यह बात रिकांगपिओ में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आप के जिला पर्यवेक्षक श्रीकांत चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किन्नौर की जनता को सिर्फ फीता काटने की फोटो और अधूरी फाइलें दी हैं। उन्होंने विशेष रूप से जलविद्युत परियोजनाओं (हाइड्रो प्रोजेक्ट्स) को लेकर सरकार को घेरा। आरोप लगाया कि शोंगटोंग-कड़छम और 22 नए 828 मेघावाट हाइड्रो प्रोजेक्ट पूरी तरह से अटके पड़े हैं, जिससे रोजगार और राजस्व का नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने किन्नौर के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा किया है। बड़ी-बड़ी घोषणाएं रिबन काटने की फोटो खिचाने तक ससिमित हैं। उन्हाेंने दावा किया कि सरकारी उदासीनता के कारण किन्नौर का पर्यटन मौत के मुंह में है। सड़कें टूटी हुई हैं। होमस्टे खाली पड़े हैं और कचरे के प्रबंधन में नाकामी के कारण जिला प्लास्टिक का ढेर बनता जा रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि अधर में लटके हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, टूटी सड़कों और पर्यटन योजनाओं पर ठोस काम शुरू नहीं हुआ, तो आम आदमी पार्टी पूरे जिले में किन्नौर बचाओ, कांग्रेस भगाओ महाआंदोलन शुरू करेगी।