{"_id":"69244df265dfb7e44c0e1065","slug":"abvp-protests-against-the-government-in-rampur-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-148768-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रामपुर में एबीवीपी ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रामपुर में एबीवीपी ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
विज्ञापन
रामपुर कॉलेज में मूक प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता। स्रोत : एबीवीपी
विज्ञापन
कहा-विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा करे, शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दे सरकार
चेताया, जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। एबीवीपी रामपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रामपुर कॉलेज में सरकार के खिलाफ मूक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से लंबित समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई। इकाई ने छात्र संघ चुनावों की बहाली, सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाने, कृषि विश्वविद्यालय की 112 हेक्टेयर भूमि को हड़पने से रोकने, पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और नौणी विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपतियों की त्वरित नियुक्ति की मांग उठाई। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला परिसर के भवन निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में लंबित 30 करोड़ रुपये तत्काल जमा करवाने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को पूर्ण रूप से लागू करने, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्रों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की मांग उठाई। साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया को सुधारने, 100 स्कूलों के परिवर्तित करने के फैसले को वापस लेने, 5 लाख नौकरियों के झूठे दावों को बंद कर स्थायी रोजगार देने, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती नशाखोरी को रोकने की मांगें रखी गईं। इकाई अध्यक्ष आदित्य ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। रामपुर इकाई ने फैसला लिया है कि मांगों को अनसुना किए जाने पर अधिक सशक्त और व्यापक आंदोलन करेंगे ताकि प्रदेश सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा करे और प्रदेश के विकास में शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दे।
Trending Videos
चेताया, जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। एबीवीपी रामपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रामपुर कॉलेज में सरकार के खिलाफ मूक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से लंबित समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई। इकाई ने छात्र संघ चुनावों की बहाली, सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाने, कृषि विश्वविद्यालय की 112 हेक्टेयर भूमि को हड़पने से रोकने, पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और नौणी विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपतियों की त्वरित नियुक्ति की मांग उठाई। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला परिसर के भवन निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में लंबित 30 करोड़ रुपये तत्काल जमा करवाने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को पूर्ण रूप से लागू करने, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्रों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की मांग उठाई। साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया को सुधारने, 100 स्कूलों के परिवर्तित करने के फैसले को वापस लेने, 5 लाख नौकरियों के झूठे दावों को बंद कर स्थायी रोजगार देने, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती नशाखोरी को रोकने की मांगें रखी गईं। इकाई अध्यक्ष आदित्य ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। रामपुर इकाई ने फैसला लिया है कि मांगों को अनसुना किए जाने पर अधिक सशक्त और व्यापक आंदोलन करेंगे ताकि प्रदेश सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा करे और प्रदेश के विकास में शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दे।