{"_id":"6960fc4f3dc56a25760747cf","slug":"construction-of-the-critical-care-block-at-rohru-hospital-is-now-stuck-in-formalities-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-151900-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: अब औपचारिकताओं में फंसा रोहड़ू अस्पताल \nमें क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: अब औपचारिकताओं में फंसा रोहड़ू अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण
विज्ञापन
सिविल अस्पताल रोहड़ू। फाइल फोटो
विज्ञापन
. तकनीकी और प्रशासनिक अनुमतियां बनीं बाधा
. दो महीने पहले हो चुके टैंडर, स्थान उपलब्धता न होने के कारण कंपनी शुरू नहीं कर पा रही कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी़ू
रोहड़ू।
रोहड़ू अस्पताल में प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) अब औपचारिकताओं के पेच में फंस गया है। क्रिटिकल केयर ब्लॉक के नए भवन के निर्माण कार्य के लिए टेंडर हो गया है। इसके बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। नए भवन के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा पुराने अस्पताल भवन के एक हिस्से को तोड़ने की अनुमति न मिलना है और दूसरी औपचारिकताएं हैं। इसके लिए राज्य सरकार से औपचारिक स्वीकृति मांगी गई है, जबकि तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। वर्तमान में गिराए जाने वाले पुराने भवन की एक मंजिल में एक्सरे और सीटी स्कैन की सेवाएं संचालित हो रही हैं। क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण शुरू करने से पहले इन सेवाओं को दूसरी जगह स्थानांतरित करना आवश्यक है। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में उच्च स्तर पर आग्रह भी किया है। अस्पताल परिसर में सीटी और एक्सरे सेवाओं का संचालन वर्तमान में निजी एजेंसी क्रस्ना लैब की ओर से किया जा रहा है। नए भवन निर्माण से पहले क्रस्ना लैब के लिए वैकल्पिक स्थान तैयार कर उपलब्ध करवाना भी अनिवार्य है, ताकि मरीजों को जांच सुविधाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा अस्पताल परिसर में संचालित एक सिविल सप्लाई की मेडिसिन शॉप को भी स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किया जा चुका है। रोहड़ू में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के नए भवन के निर्माण के लिए अक्तूबर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस परियोजना पर लगभग 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। टैंडर प्रक्रिया के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोक निर्माण विभाग को 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त तक जारी हो चुकी है। यह भवन तैयार होने के बाद क्षेत्र के मरीजों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और गंभीर मरीजों के उपचार में बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, प्रशासनिक और तकनीकी अनुमतियों में हो रही देरी के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
पुराने भवन को गिराने की अनुमति मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मिली है। इसके बाद एक्सरे, सीटी स्कैन के लिए स्थान का चयन कर लिया है। इसके लिए भी विभाग की अनुमति जरूरी है। उसके बाद स्थान के निर्माण पर अलग से खर्च स्वास्थ्य विभाग को ही खर्च करना पड़ सकता है। इसकी अनुमति सहित सभी जरूरी दस्तावेज उच्च अधिकारियों को भेजे गए हैं। क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू करने में अभी कुछ महीने का समय लग सकता है।-- -डाॅ. रविंद्र शर्मा, अधीक्षक, सिविल अस्पताल रोहड़ू
Trending Videos
. दो महीने पहले हो चुके टैंडर, स्थान उपलब्धता न होने के कारण कंपनी शुरू नहीं कर पा रही कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी़ू
रोहड़ू।
रोहड़ू अस्पताल में प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) अब औपचारिकताओं के पेच में फंस गया है। क्रिटिकल केयर ब्लॉक के नए भवन के निर्माण कार्य के लिए टेंडर हो गया है। इसके बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। नए भवन के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा पुराने अस्पताल भवन के एक हिस्से को तोड़ने की अनुमति न मिलना है और दूसरी औपचारिकताएं हैं। इसके लिए राज्य सरकार से औपचारिक स्वीकृति मांगी गई है, जबकि तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। वर्तमान में गिराए जाने वाले पुराने भवन की एक मंजिल में एक्सरे और सीटी स्कैन की सेवाएं संचालित हो रही हैं। क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण शुरू करने से पहले इन सेवाओं को दूसरी जगह स्थानांतरित करना आवश्यक है। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में उच्च स्तर पर आग्रह भी किया है। अस्पताल परिसर में सीटी और एक्सरे सेवाओं का संचालन वर्तमान में निजी एजेंसी क्रस्ना लैब की ओर से किया जा रहा है। नए भवन निर्माण से पहले क्रस्ना लैब के लिए वैकल्पिक स्थान तैयार कर उपलब्ध करवाना भी अनिवार्य है, ताकि मरीजों को जांच सुविधाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा अस्पताल परिसर में संचालित एक सिविल सप्लाई की मेडिसिन शॉप को भी स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किया जा चुका है। रोहड़ू में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के नए भवन के निर्माण के लिए अक्तूबर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस परियोजना पर लगभग 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। टैंडर प्रक्रिया के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोक निर्माण विभाग को 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त तक जारी हो चुकी है। यह भवन तैयार होने के बाद क्षेत्र के मरीजों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और गंभीर मरीजों के उपचार में बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, प्रशासनिक और तकनीकी अनुमतियों में हो रही देरी के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुराने भवन को गिराने की अनुमति मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मिली है। इसके बाद एक्सरे, सीटी स्कैन के लिए स्थान का चयन कर लिया है। इसके लिए भी विभाग की अनुमति जरूरी है। उसके बाद स्थान के निर्माण पर अलग से खर्च स्वास्थ्य विभाग को ही खर्च करना पड़ सकता है। इसकी अनुमति सहित सभी जरूरी दस्तावेज उच्च अधिकारियों को भेजे गए हैं। क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू करने में अभी कुछ महीने का समय लग सकता है।