{"_id":"6961235b2fdf9c66a6049df1","slug":"himachal-news-national-highway-five-trouble-maling-nala-snow-frozen-up-to-one-kilometer-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर मुसीबत बना मलिंग नाला, एक किलोमीटर तक जमी बर्फ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर मुसीबत बना मलिंग नाला, एक किलोमीटर तक जमी बर्फ
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर बुशहर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 09 Jan 2026 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर स्थित मलिंग नाले का पानी हाईवे पर करीब एक किलोमीटर तक जम गया है। पढ़ें पूरी खबर...
मलिंग नाले के पास हाईवे पर जमी बर्फ।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर स्थित मलिंग नाला मुसीबत बन गया है। नाले का पानी हाईवे पर करीब एक किलोमीटर तक जम गया है। वाहन जमी हुई बर्फ पर फिसल रहे हैं। छोटे वाहनों को निकले में अधिक परेशानी हो रही है।
Trending Videos
वीरवार शाम को भी जमी हुई बर्फ एक ट्रक फंस गया, जिसे बाद में जेसीबी और लोगों की मदद से निकाला गया। इसी तरह अन्य छोटे वाहनों को धक्का देकर निकालना पड़ा। नाले का पानी जमने के बाद किन्नौर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी एडवाइजरी जारी की है। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि रात्रि के समय नाला पार करना अत्यंत जोखिम भरा है। रात में इस मार्ग से यात्रा न करें। यदि यात्रा अत्यंत आवश्यक हो तो पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दिन में भी हाईवे पर बर्फ जम जाने से वाहन चालक परेशान हैं। काजा की ओर से जाते समय चढ़ाई में वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि, बीआरओ के कर्मचारी लगातार हाईवे को खुला रखने में जुटे हुए हैं। मलिंग नाले के पास इस बार की बरसात में मौसम हाईवे को काफी नुकसान पहुंचा था। बरसात में इस नाले के पास हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा रहता है।
अब सर्दियों में भी एक बार इस नाले ने मुसीबत बढ़ा दी है। बता दें कि रिकांगपिओ से काजा के बीच मलिंग नाला सबसे ऊंचा स्थान है। इन दिनों मलिंग गांव और नाले में तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क चुका है। हाईवे किनारे से बहने वाला मलिंग नाला बर्फ के पहाड़ में तब्दील हो चुका है। पर्यटक भी यहां जमे हुए पानी को देखकर आनंदित हो रहे हैं। इस नाले का जल स्त्रोत अब मार्च माह के आसपास दोबारा पिघलना शुरू होगा।