{"_id":"6960d7cbc7932478c800464a","slug":"the-post-of-patwari-is-vacant-in-dalash-for-three-years-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151870-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: दलाश में तीन साल से पटवारी का पद रिक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: दलाश में तीन साल से पटवारी का पद रिक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
. राजस्व संबंधी कार्यों के लिए परेशानी झेल रहे ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी
दलाश (कुल्लू)। दलाश में तीन साल से पटवारी का पद रिक्त पड़ा हुआ है। रिक्त पद के कारण दलाश पंचायत के हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के जमीन से संबंधित काम लटके हुए हैं। जमीनी पर्चा साइन करना, कोई प्रमाणपत्र बनाना या कोई अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दलाश पंचायत के प्रधान सत्येंद्र शर्मा, उप प्रधान सोहनी राम राठी और बीडीसी अध्यक्ष विजय कंवर ने कहा कि उन्होंने सरकार और विभाग से कई बार मांग की कि दलाश में पटवारी के पद को जल्द भरा जाए, ताकि ग्रामीणों को घरद्वार उचित सुविधा मिल सके। इस बारे में आनी के तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा का कहना है कि कंडागई पटवार सर्किल के पटवारी को दलाश सर्किल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। रिक्त पद को लेकर समय-समय पर सरकार और उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दलाश (कुल्लू)। दलाश में तीन साल से पटवारी का पद रिक्त पड़ा हुआ है। रिक्त पद के कारण दलाश पंचायत के हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के जमीन से संबंधित काम लटके हुए हैं। जमीनी पर्चा साइन करना, कोई प्रमाणपत्र बनाना या कोई अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दलाश पंचायत के प्रधान सत्येंद्र शर्मा, उप प्रधान सोहनी राम राठी और बीडीसी अध्यक्ष विजय कंवर ने कहा कि उन्होंने सरकार और विभाग से कई बार मांग की कि दलाश में पटवारी के पद को जल्द भरा जाए, ताकि ग्रामीणों को घरद्वार उचित सुविधा मिल सके। इस बारे में आनी के तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा का कहना है कि कंडागई पटवार सर्किल के पटवारी को दलाश सर्किल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। रिक्त पद को लेकर समय-समय पर सरकार और उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।