{"_id":"6960e65b093aca7788038dff","slug":"players-groomed-for-national-competitions-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151868-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए निखर रहे खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए निखर रहे खिलाड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
दत्तात्रेय वॉलीबाल अकादमी में फरवरी में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बहा रहे पसीना
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। कोलकाता में 24 फरवरी से सब जूनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप शुरू होगी। इसके बाद मार्च में भुवनेश्वर में यूथ नेशनल चैंपियनशिप होगी। इन दोनों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए दत्तात्रेय अकादमी दत्तनगर में खिलाड़ी खुद को निखार रहे हैं। दत्तात्रेय वॉलीबाल अकादमी के अध्यक्ष विनोज नेगी ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2010 या उसके बाद की है, वे सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए होने वाले ट्रायल के पात्र हैं। जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 या उसके बाद की है, वे मार्च में भुवनेश्वर में होने वाली यूथ नेशनल चैंपियनशिप के लिए पात्र हैं। दोनों श्रेणियों के पात्र खिलाड़ी दत्तनगर वॉलीबाल अकादमी में आकर नियमित अभ्यास करके ट्रायल और प्रतियोगिता की तैयारी कर सकते हैं। दत्तात्रेय वॉलीबाल अकादमी में जनवरी-फरवरी का शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। अकादमी में राष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं और खिलाड़ियों को निखार रहे हैं। हिमाचल प्रदेश वॉलीबाल टीम के मुख्य कोच यशविंद्र सिंह ठाकुर, सीनियर नेशनल वॉलीबाल पुरुष टीम के सहायक कोच प्रतीक शर्मा, सहायक कोच विकास कंवर और नवीन आजाद खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। कहा कि समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेस्ट कोच भी बुलाए जाएंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। कोलकाता में 24 फरवरी से सब जूनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप शुरू होगी। इसके बाद मार्च में भुवनेश्वर में यूथ नेशनल चैंपियनशिप होगी। इन दोनों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए दत्तात्रेय अकादमी दत्तनगर में खिलाड़ी खुद को निखार रहे हैं। दत्तात्रेय वॉलीबाल अकादमी के अध्यक्ष विनोज नेगी ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2010 या उसके बाद की है, वे सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए होने वाले ट्रायल के पात्र हैं। जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 या उसके बाद की है, वे मार्च में भुवनेश्वर में होने वाली यूथ नेशनल चैंपियनशिप के लिए पात्र हैं। दोनों श्रेणियों के पात्र खिलाड़ी दत्तनगर वॉलीबाल अकादमी में आकर नियमित अभ्यास करके ट्रायल और प्रतियोगिता की तैयारी कर सकते हैं। दत्तात्रेय वॉलीबाल अकादमी में जनवरी-फरवरी का शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। अकादमी में राष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं और खिलाड़ियों को निखार रहे हैं। हिमाचल प्रदेश वॉलीबाल टीम के मुख्य कोच यशविंद्र सिंह ठाकुर, सीनियर नेशनल वॉलीबाल पुरुष टीम के सहायक कोच प्रतीक शर्मा, सहायक कोच विकास कंवर और नवीन आजाद खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। कहा कि समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेस्ट कोच भी बुलाए जाएंगे।