{"_id":"6960dbb4f1fde82c370f48f0","slug":"sanei-shikari-kali-mata-temple-link-road-needs-budget-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151867-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: सनेई-शिकारी काली माता मंदिर संपर्क सड़क को बजट की दरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: सनेई-शिकारी काली माता मंदिर संपर्क सड़क को बजट की दरकार
विज्ञापन
सनेई-शिकारी काली माता मंदिर संपर्क सड़क निर्माण को लेकर सातवें वित्तायोग के अध्यक्ष नंद लाल से
विज्ञापन
. चार साल में मात्र डेढ़ किलोमीटर सड़क ही बना पाया विभाग
. बरसात के दौरान सड़क कई जगह हुई क्षतिग्रस्त
. मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं सहित ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी
. समिति ने सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंदलाल से मांगा बजट
संवाद न्यूज एजेंसी
डंसा (रामपुर बुशहर)। नोगवैली के ग्रामीणों के आस्था के केंद्र शिकारी काली माता मंदिर को जोड़ने वाली संपर्क सड़क का निर्माण कार्य कई साल से सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। बजट के अभाव में सड़क का निर्माण कार्य लटका हुआ है। भारी बरसात के दौरान सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं समेत ग्रामीणों को सफर करने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। समस्या को लेकर परशुराम मंदिर समिति डंसा का प्रतिनिधिमंडल सातवें वित्त आयोग एवं लाडा के अध्यक्ष नंद लाल से सचिवालय शिमला में मिला। समिति अध्यक्ष खेल चंद नेगी की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल ने शिकारी काली माता मंदिर की सड़क के निर्माण कार्य के लिए बजट की मांग की। खेल चंद नेगी ने बताया कि चार साल पहले सनेई से शिकारी काली माता मंदिर के लिए संपर्क सड़क का कार्य शुरू किया गया था। इस सड़क का कार्य डेढ़ किलोमीटर के आसपास मंदिर तक पहुंचाने के लिए शेष रहता है। बीते साल भारी बरसात से सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल ने आश्वस्त किया है कि सड़क के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी किए जाएंगे। सड़क के निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग को एक लाख की राशि जारी करवाने के निर्देश जारी किए। इस अवसर पर मंदिर समिति महासचिव जीएल डमालू, कोषाध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा, वीरेंद्र नेगी, कृष्ण नेगी और बीरबल नेगी मौजूद रहे।
Trending Videos
. बरसात के दौरान सड़क कई जगह हुई क्षतिग्रस्त
. मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं सहित ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी
. समिति ने सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंदलाल से मांगा बजट
संवाद न्यूज एजेंसी
डंसा (रामपुर बुशहर)। नोगवैली के ग्रामीणों के आस्था के केंद्र शिकारी काली माता मंदिर को जोड़ने वाली संपर्क सड़क का निर्माण कार्य कई साल से सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। बजट के अभाव में सड़क का निर्माण कार्य लटका हुआ है। भारी बरसात के दौरान सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं समेत ग्रामीणों को सफर करने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। समस्या को लेकर परशुराम मंदिर समिति डंसा का प्रतिनिधिमंडल सातवें वित्त आयोग एवं लाडा के अध्यक्ष नंद लाल से सचिवालय शिमला में मिला। समिति अध्यक्ष खेल चंद नेगी की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल ने शिकारी काली माता मंदिर की सड़क के निर्माण कार्य के लिए बजट की मांग की। खेल चंद नेगी ने बताया कि चार साल पहले सनेई से शिकारी काली माता मंदिर के लिए संपर्क सड़क का कार्य शुरू किया गया था। इस सड़क का कार्य डेढ़ किलोमीटर के आसपास मंदिर तक पहुंचाने के लिए शेष रहता है। बीते साल भारी बरसात से सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल ने आश्वस्त किया है कि सड़क के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी किए जाएंगे। सड़क के निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग को एक लाख की राशि जारी करवाने के निर्देश जारी किए। इस अवसर पर मंदिर समिति महासचिव जीएल डमालू, कोषाध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा, वीरेंद्र नेगी, कृष्ण नेगी और बीरबल नेगी मौजूद रहे।